Lychee Fever in Hazaribagh Sweet Delicacy in High Demand This Summer लीची ने बाजार में बिखेरी मिठास, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsLychee Fever in Hazaribagh Sweet Delicacy in High Demand This Summer

लीची ने बाजार में बिखेरी मिठास

हजारीबाग के बाजारों में गर्मी के मौसम में मीठी और रसीली लीची की मांग बढ़ गई है। इसकी कीमत 150 से 200 रुपये प्रति किलो है और लोग इसे उत्साह से खरीद रहे हैं। लीची मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल और बिहार से आ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 20 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
लीची ने बाजार में बिखेरी मिठास

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। हजारीबाग के बाजारों में लीची की धूम मची हुई है। गर्मी के इस मौसम में मीठी और रसीली लीची लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिलहाल इसकी कीमत 150 से 200 रुपये प्रति किलो के आसपास है, लेकिन इसके बावजूद लोग बड़ी रुचि के साथ लीची खरीद रहे हैं। विक्रेताओं के अनुसार, इस समय जो लीची बाजार में बिक रही है, वह मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल और बिहार से लाई जा रही है। जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लीची की मांग भी बढ़ती जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि हर साल मई के मध्य से लीची की बिक्री में तेजी आती है और लोग इसे बड़े उत्साह से लोग खरीदते हैं।

स्वाद में बेहतरीन होने के साथ-साथ लीची स्वास्थ्य के लिहाज से भी बेहद लाभकारी मानी जाती है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी वर्ग के लोग लीची का स्वाद लेने में पीछे नहीं हैं। अनुमान है कि आने वाले दिनों में जब इसकी आपूर्ति बढ़ेगी, तो कीमतों में भी थोड़ी कमी आ सकती है, जिससे आम लोग लीची का स्वाद अधिक मात्रा में ले पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।