बेंगलुरु में लगातार बारिश से द्वीप जैसे हालात
बेंगलुरु में पिछले 36 घंटों से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। साई लेआउट में जलभराव और अनाथालय में पानी भरने के कारण लोग फंस गए। बारिश से 5 लोगों की मौत हो गई और यातायात बाधित रहा।...

बेंगलुरु, एजेंसी। बेंगलुरु में पिछले 36 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण मंगलवार को भी जनजीवन प्रभावित रहा। तेज बरसात के कारण शहर के साई लेआउट में द्वीप जैसे हालात बन गए और घरों की निचली मंजिलें आधी डूब गईं। इस कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमबी) ने साई लेआउट में लोगों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बारिश के कारण विभिन्न घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई। जलमग्न सड़कों के बीच कई जगह यातायात बाधित हो गया। प्राधिकारियों ने बताया कि सोमवार को करीब 150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
अनाथालय में पानी भरा भारी बारिश के कारण शहर के हेनूर स्थित एक अनाथालय में भी पानी भर गया। अग्निशमन एवं बचाव विभाग ने आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ मिलकर अनाथालय में मौजूद लोगों को बचाया। मान्यता टेक पार्क और सिल्क बोर्ड जंक्शन जैसे कई इलाकों के जलमग्न हो जाने के कारण वहां आवागमन में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जलभराव के कारण सड़कों पर कई वाहन फंस गए। इससे शहर के कई हिस्सों में यातायात बाधित रहा। करंट लगने से मौत पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक अपार्टमेंट में घुसे बारिश के पानी को निकालने का प्रयास करते समय दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, एनएस पाल्या में मधुवन अपार्टमेंट निवासी 63 वर्षीय मनमोहन कामत ने सोमवार शाम को अपने घर से पानी निकालने के लिए मोटर चालित पंप का उपयोग करने की कोशिश की थी। पंप को बिजली के बोर्ड से जोड़ते ही शॉर्ट सर्किट हो गया और करंट लगने से उनकी मौत हो गई। अपार्टमेंट में काम करने वाले नेपाली व्यक्ति का 12 वर्षीय बेटा दिनेश भी कामत के पास खड़ा था और करंट लगने से उसकी भी मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को महादेवपुरा थाने के अंतर्गत क्षेत्र में एक कंपनी में झाड़ू लगाते समय इमारत की दीवार गिर जाने से शशिकला की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि रायचूर और कारवाड़ में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। 24 घंटे में करीब 30 मिलीमीटर बारिश भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बेंगलुरु में लगभग 30 मिलीमीटर बारिश हुई है। विभाग के अनुसार, रविवार रात से सोमवार सुबह तक शहर में 105 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने मंगलवार को बेंगलुरु के लिए ऑरेंज अलर्ट और कर्नाटक के विभिन्न स्थानों के लिए यलो अलर्ट जारी किया। आईएमडी बेंगलुरु केंद्र के निदेशक एन. पुवियारसु ने कहा, जितनी बारिश हो रही है यह ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कुछ भी नहीं है लेकिन बेंगलुरु जैसे शहरों में कंक्रीट निर्माण के कारण जल निकासी के रास्ते अवरुद्ध हो रहे हैं, इसलिए हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, ताकि अधिकारी उसी के अनुसार तैयारी कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।