Marwari Youth Forum s Fourth Oath Ceremony in Farbisganj Celebrates Unity and Social Awareness अररिया : मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMarwari Youth Forum s Fourth Oath Ceremony in Farbisganj Celebrates Unity and Social Awareness

अररिया : मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

फारबिसगंज में मारवाड़ी युवा मंच की चौथी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर समाज की एकजुटता और सामाजिक चेतना देखने को मिली। अध्यक्ष अश्विनी खटोड़ ने शपथ दिलाई, जिसमें गौरव कुमार जैन को शाखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 20 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय तेरापंथ भवन में मारवाड़ी युवा मंच की फारबिसगंज शाखा का चौथा शपथ ग्रहण समारोह अत्यंत उत्साहपूर्ण और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मारवाड़ी समाज की एकजुटता और सामाजिक चेतना की अनुपम झलक देखने को मिली। समारोह में बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष युवा अश्विनी खटोड़ की विशेष उपस्थिति रही। मंच पर उनके साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा विकास खंडेलिया,प्रांतीय संयुक्त मंत्री युवा अमित सुरेका, मंडल उपाध्यक्ष युवा शरद कानोड़िया, मंडल-छह सहायक मंत्री युवा कुशल लोढ़ा और प्रांतीय पर्यावरण संयोजिका युवा सोनम खटोड़ भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे प्रांतीय अध्यक्ष युवा अश्विनी खटोड़ ने अन्य मंचासीन अतिथियों के साथ मिलकर संपन्न किया।

इसके पश्चात पूर्व सचिव कुणाल केडिया द्वारा सत्र 2024-25 की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस बार के शपथ ग्रहण में युवा गौरव कुमार जैन को पुन: शाखा अध्यक्ष चुना गया। वही सचिव पद के लिए युवा सौरव अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष पद के लिये सीए नितेश अग्रवाल ने शपथ ली। शपथ प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोड़ द्वारा दिलाई गई, जिन्होंने संगठन के मूल्यों, सेवा भावना और सामाजिक दायित्वों के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी। तीनों नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन युवा आदर्श गोयल एवं सीएस रोसी जैन ने प्रभावशाली ढंग से किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।