किशनगंज : गायसल स्टेशन पर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में लगी आग
किशनगंज के गायसल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के गार्ड ब्रेक में आग लग गई। ट्रेन किशनगंज की ओर जा रही थी। आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया, लेकिन सभी सुरक्षित हैं। रेलवे के...

किशनगंज, संवाददाता। कटिहार रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले गायसल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन के पिछले कोच गार्ड ब्रेक में अचानक आग लग गई। ट्रेन किशनगंज की ओर जा रही थी।गायसल स्टेशन पर पहुंचने के दौरान अचानक इंजन के कोच गार्ड ब्रेक से धुंआ निकलने लगा।आग लगने की सूचना मिलते ही स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और रेल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं और इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए।सूचना
पर डीएम के निर्देश पर किशनगंज दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई।आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज एचके शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।कोई हताहत नहीं हुआ है।अग्निशमन टीम के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।