सीएसपी संचालक के खाते में मंगाया पैसा , प्राथमिकी
लौरिया के सीएसपी संचालक उदय प्रकाश कुशवाहा को कुछ लोगों ने झांसा देकर उनके खाते में 50 हजार रुपये मंगा लिए। उदय ने पैसे चार अन्य लोगों के खातों में ट्रांसफर किए, जिसके बाद सभी के खाते होल्ड हो गए।...

बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। लौरिया के पराउटोला निवासी सीएसपी संचालक उदय प्रकाश कुशवाहा को झांसा देकर कतिपय लोगों ने उसके बैंक खाता में 50 हजार रुपये मंगा लिया। उदय ने रुपए को अन्य चार लोगों के खाता में ट्रांसफर किया। जिसके बाद सीएसपी संचालक समेत सभी का बैंक खाता होल्ड हो गया है। मामले में उदय प्रकाश कुशवाहा ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उदय प्रकाश कुशवाहा ने एफआईआर में बताया है कि वे लौरिया के ब्लॉक चौक पर सीएसपी का संचालन करते हैं। कुछ दिन पूर्व दो अज्ञात व्यक्ति उनके दुकान पर आए और मजबूरी बताकर उनके पे फोन नंबर पर 50 हजार रुपये मंगाए।
उनसे नकद रुपये लेकर वे वापस चले गए। इसके कुछ दिन बाद बैंक से उन्हें पता चला की उनके खाता में साइबर फ्रॉड का पैसा आया है। इस कारण उनका बैंक खाता होल्ड कर दिया गया है। उदय प्रकाश ने चार अन्य लोगों के खाते में भी उस दिन पैसा भेजा था। उन लोगों के बैंक खाता भी होल्ड कर दिए गए हैं । उदय प्रकाश ने इस बारे में जांच पड़ताल किया तो पता चला कि बगहा के मेहुडा निवासी अशीष साह के खाता से उनके खाता में रुपये मंगाए गए थे। उन्होंने अशीष साह से बात किया तो उसने बताया कि उसके दोस्त हैप्पी कुमार ने उनके पे फोन पर रुपये मंगाकर उदय प्रकाश के खाता में रुपये डलवाया है। उदय कुमार ने आशीष से हैप्पी का मोबाइल नंबर लेकर उससे बात किया। हैप्पी ने चार पांच दिन के बाद रुपये देने की बात कही। बाद में उसका मोबाइल फोन ऑफ हो गया। साइबर थाना के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि उदय प्रकाश कुशवाहा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।