सम्मान समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी सम्मानित
Amroha News - गजरौला। नागपाल इंटरनेशनल स्कूल के संयोजन में सम्मान समारोह हुआ। कक्षा 10 व 12 के मेधावियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मंगलवार को नेशनल हाईवे कि

नागपाल इंटरनेशनल स्कूल के संयोजन में सम्मान समारोह हुआ। कक्षा 10 व 12 के मेधावियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मंगलवार को नेशनल हाईवे किनारे एक रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की चेयरपर्सन अंशु नागपाल, मेंटर पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल, डायरेक्टर समीर नागपाल व प्रधानाचार्य निशी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। हाईस्कूल में जिले में प्रथम व मंडल में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आरना त्रिपाठी व जिले की टापटेन सूची में शामिल रहे। कक्षा 12 के छात्र धनंजय पांडे को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कक्षावार प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
छात्र-छात्राओं ने अपनी नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा। अंशु नागपाल ने बच्चों के साथ हमेशा जुड़े रहने की बात कही। अभिभावक विजय शर्मा आदि ने भी विचार रखे। इस दौरान ललित कुमार, रोहित कुमार व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।