NCC Camp Departure for 50 Cadets from Public Inter College in Lambhua सुलतानपुर-50 एनसीसी कैडेट्स दल को प्रशिक्षण के लिए किया गया रवाना, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsNCC Camp Departure for 50 Cadets from Public Inter College in Lambhua

सुलतानपुर-50 एनसीसी कैडेट्स दल को प्रशिक्षण के लिए किया गया रवाना

Sultanpur News - लंभुआ क्षेत्र के पब्लिक इंटर कॉलेज चौकिया से 50 एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी कैंप प्रतापगढ़ के लिए रवाना किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि एनसीसी का उद्देश्य युवा नागरिकों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 20 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर-50 एनसीसी कैडेट्स दल को प्रशिक्षण के लिए किया गया रवाना

लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ क्षेत्र में स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज चौकिया से पचास एनसीसी कैडेट्स दल को प्रशिक्षण हेतु एनसीसी कैंप प्रतापगढ़ के लिए प्रधानाचार्य डॉ दिनेश प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दस दिवसीय कैंप में एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रधानाचार्य डॉ सिंह ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य युवा नागरिकों में अनुशासन, चरित्र, भाईचारा, साहस की भावना और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों का विकास करना है। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स को आर्मी, एयर फोर्स, अर्धसैनिक बलों व पुलिस के अलावा कई अन्य सेवाओं में आसानी से नौकरी मिल जाती है। उप प्रधानाचार्य भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स सभी क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान करने एवं राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

मौके पर दिलीप सिंह, चित्रसेन सिंह, रवि शंकर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।