टीटीपीएस जीएम से मिले डीएवी ललपनिया के प्राचार्य
गोमिया के डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ने दसवीं और बारहवीं कक्षाओं में शत प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त किया है। दसवीं की छात्रा यज्ञसेनी ने 99 प्रतिशत अंक के साथ राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया। बारहवीं की...

गोमिया। डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया के प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने प्रशासकीय भवन में टीवीएनएल के एमडी सह टीटीपीएस के जीएम सह अभियंता प्रमुख अनिल कुमार शर्मा से मुलाकात की। प्राचार्य ने बीते दिनों सीबीएसई द्वारा जारी दसवीं व बारहवीं के स्कूल के परीक्षार्थियों के रिजल्ट से अवगत कराया। बताया कि दसवीं की यज्ञसेनी 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य की सेकेंड टॉपर बनी है। वहीं दसवीं में पंद्रह से अधिक ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। स्कूल का रिजल्ट दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा में शत प्रतिशत रहा। वहीं भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से आयोजित इंस्पायर्ड मानक अवॉर्ड कार्यक्रम में राज्य स्तर पर चयनित बारहवीं की छात्रा सोनाक्षी महतो के बनाए मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया गया है, कार्यक्रम अक्टूबर में होना है।
एमडीह सह जीएम ने कहा कि जो भी सहयोग स्कूल के विकास को हो सकेगा, किया जाएगा। प्राचार्य ने स्कूल के लिए दूसरी बस मुहैया कराने और प्रार्थना सभा सहित कार्यक्रम परिसर की शेडिंग कराने की सहमति प्रदान करने के लिए जीएम के प्रति आभार भी जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।