पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की गई भूमि पूजन
पेटरवार फोटो 18 भूमि पूजन में शामिल लोगपांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की गई भूमि पूजनपांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठ

पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड के तहत पड़ने वाले बुंडू पंचायत के बुंडू मंदिर टोला में स्थित महावीर मंदिर परिसर में पांच दिवसीय श्री श्री 1008 श्री रुद्र महायज्ञ सह शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर सोमवार को पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया और ध्वजारोहण किया गया। विदित हो कि आगामी 2 से 6 जून तक पांच दिवसीय श्री श्री 1008 श्री रुद्र महायज्ञ सह प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाना है जिसके निमित सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया। पंडित नरेश कुमार पांडेय तथा मुख्य यजमान योगेंद्र प्रसाद गुप्ता की ओर से पुरे विधि विधान के अनुसार भूमि पूजन किया गया।
ज्ञात हो कि बुंडू मंदिर टोला स्थित महावीर मंदिर परिसर में आगामी 2 जून को कलश यात्रा व रात्रि में जागरण, 3, 4, व 5 जून को पूजा-अर्चना, जप -हवन, महाभोग वितरण, आरती व रात्रि में प्रवचन तथा 6 जून को प्राण प्रतिष्ठा व रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है। मौके पर कमेटी के संरक्षक, पदाधिकारी, सदस्य व श्रद्धालु काफी संख्या में मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।