Smart City Faces Humid Heat Wave with Rising Temperatures and Humidity स्मार्ट सिटी में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsSmart City Faces Humid Heat Wave with Rising Temperatures and Humidity

स्मार्ट सिटी में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

फरीदाबाद के स्मार्ट सिटी में पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। तूफान और बारिश के बाद, आर्द्रता 53 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इससे डिहाइड्रेशन के मामले बढ़ रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 19 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट सिटी में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी के लोग दो दिनों से उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं। पिछले दिनों आए तूफान के साथ आई बारिश से वातावरण में आर्द्रता बढ़ गई है। इसके चलते लोगों को अगस्त-सितंबर वाली उमस भरी गर्मी का अनुभव मई में ही हो रहा है। 16 मई को आए तूफान और बारिश के बाद से मौसम पूरी तरह परिवर्तन आ गया है। बारिश से वातावरण में नमी बढ़ गई है। इस नमी से आर्द्रता बढ़कर 53 प्रतिशत हो गई है, जो इससे पहले 20 से 23 प्रतिशत थी। लोगों को सुबह के वक्त चिलचिलाती धूप सताती थी, लेकिन दिन ढलते ही तापमान सामान्य हो जाता और लाेगों को गर्मी से राहत मिल जाती।

तूफान और बारिश के बाद लोगों को उमस वाली गर्मी अत्यधिक परेशान कर रही है। कूलर और पंखे आगे पसीने रुकने का नाम नहीं ले रहे। लगातार पसीना बहने से लोगों में डिहाईड्रेशन की समस्या भी बढ़ गई है। स्मार्ट सिटी में अभी तक डिहाईड्रेशन के मरीज नहीं थे, लेकिन दो दिन से इनकी संख्या 20 से 22 तक पहुंचने लगी है। मौसम विभाग अगले कुछ दिनों तक इसी प्रकार उमस भरी गर्मी परेशान करेगी। अभी सताएगी गर्मी स्मार्ट सिटी के लोगों को अपनी उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड़ेगा । मौसम विभाग के अनुसार शनिवार तक अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंचेगा और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है। आर्द्रता में 60 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।