हल्की बारिश में ही बजबजा गया बेला औद्योगिक फेज एक
मुजफ्फरपुर में मानसून के आने में देरी से बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज एक में जलजमाव हो गया है। इससे राहगीरों, उद्यमियों और विद्यार्थियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। सड़कें जर्जर हैं और जलभराव के...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अभी मानसून के मुजफ्फरपुर पहुंचने में काफी विलंब है। अभी ही बेला औद्योगिक क्षेत्र का फेज एक जलजमाव व कीचड़ से बजबजा उठा है। इससे सोमवार को आने जाने वाले राहगीरों, उद्यमियों और स्कूली छात्र-छात्राओं को परेशानी हुई। लघु भारती के नरेंद कुमार चौधरी ने कहा कि अभी मानसून आना बाकी है। इससे पहले हल्की बारिश में ही फेज एक में जलभराव हो गया है। फेज वन में एक दर्जन से अधिक सेक्टर है। इसकी सभी सड़कें जर्जर हैं। सड़क और कल्वर्ट भी बेतरतीब है। सड़क से कहीं एक फीट तो कहीं दो फीट ऊंचा है। कही नाला जाम है, जिससे पानी का निकास बंद है।
जलभराव की वजह से बड़ी गाड़ियां फंस रही हैं। दुर्घटना होने की आशंका अधिक है। उन्होंने बियाडा के अधिकारी से बारिश से पहले इसे दुरूस्त कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।