नाच के दौरान की गई हर्ष फायरिंग, युवक घायल
(पेज तीन)टना के तुरंत बाद बाइक सवार लोगों ने जख्मी को अपने साथ लेकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस

संझौली, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के खैरा भुतहा गांव में रविवार को मध्य रात्रि में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। ग्रामीणों के अनुसार बारात के स्वागत में नर्तकी बुलाया गया था। नाच चल रहा था। तभी कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक गोली युवक को जा लगी। जिससे वह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए किसी अज्ञात अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर मौजूद लोग गोली चलाने व जख्मी की पहचान नहीं कर सके। घटना के तुरंत बाद बाइक सवार लोगों ने जख्मी को अपने साथ लेकर फरार हो गए।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। हालांकि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।