गबन में बरुना पंचायत के मुखिया को कारण बताओ नोटिस
(पेज तीन)ल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने किया गया था। पता चला कि मरम्मती के लिए निकाले गए 60 हजार रुपए का गबन कर लिया गया था

अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। सार्वजनिक सामुदायिक भवन में अनियमितता मामले में बरुना पंचायत के मुखिया को बीडीओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीडीओ रविरंजन ने बताया कि वर्ष 2022-23 में सार्वजनिक सामुदायिक भवन की मरम्मती के लिए दो लाख 60 हजार रुपए विभाग ने आवंटित किये थे। इस दौरान तत्कालीन पंचायत सचिव राजीव कुमार व मुखिया मुन्ना पासवान ने अग्रिम राशि 60 हजार रुपए की निकासी की थी। शिकायत पर सार्वजनिक सामुदायिक भवन का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने किया गया था। पता चला कि मरम्मती के लिए निकाले गए 60 हजार रुपए का गबन कर लिया गया था।
एसडीएम के निर्देश पर तत्कालीन पंचायत सचिव को निलंबित किया गया। अब पंचायत मुखिया पर शो-कॉज जारी किया गया है। कहा शो-कॉज का जवाब आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।