Suspicious Fire Breaks Out in Shop Panic Ensues Amid Explosion Sounds दुकान में आग लगने से हुए धमाके से सहमें लोग, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsSuspicious Fire Breaks Out in Shop Panic Ensues Amid Explosion Sounds

दुकान में आग लगने से हुए धमाके से सहमें लोग

Bagpat News - छपरौली, संवाददाता।दुकान में आग लगने से हुए धमाके से सहमें लोगदुकान में आग लगने से हुए धमाके से सहमें लोगदुकान में आग लगने से हुए धमाके से सहमें लो

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 19 May 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
दुकान में आग लगने से हुए धमाके से सहमें लोग

कस्बे में रविवार को एक दुकान में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। आग लगने के बाद दुकान से धमाकों की आवाज आने से लोग सहम गए। लोगों का कहना है कि इस दुकान में अतिशबाजी का काम होता था जबकि पुलिस कह रही है कि दुकान में रखे रददी कागज और सामान में आग लगी थी। नगर पंचायत की टंकी परिसर में नगर पंचायत द्वारा दुकानें बनी है। एक दुकान को वसीम व नौशाद पुत्र गण शफीक अहमद दोनों भाईयों ने किराए पर ले रखी है। लोगों का कहना है कि रविवार की देर रात अचानक उनकी दुकान में आग लग गई।

दुकान से आग से वहां पर रखे पटाखे तेज धमाके के साथ फटने लगे,जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने किसी तरफ आग पर पानी डालकर उस पर काबू पाया। थाना प्रभारी निरीक्षक दिवेश शर्मा ने बताया कि दुकान में धमाके वाली कोई बात नहीं है। किसी ने झूठी अपवाह फैलाई है। दुकान में आग से पुराने गत्ते व कागज जले है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।