दुकान में आग लगने से हुए धमाके से सहमें लोग
Bagpat News - छपरौली, संवाददाता।दुकान में आग लगने से हुए धमाके से सहमें लोगदुकान में आग लगने से हुए धमाके से सहमें लोगदुकान में आग लगने से हुए धमाके से सहमें लो

कस्बे में रविवार को एक दुकान में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। आग लगने के बाद दुकान से धमाकों की आवाज आने से लोग सहम गए। लोगों का कहना है कि इस दुकान में अतिशबाजी का काम होता था जबकि पुलिस कह रही है कि दुकान में रखे रददी कागज और सामान में आग लगी थी। नगर पंचायत की टंकी परिसर में नगर पंचायत द्वारा दुकानें बनी है। एक दुकान को वसीम व नौशाद पुत्र गण शफीक अहमद दोनों भाईयों ने किराए पर ले रखी है। लोगों का कहना है कि रविवार की देर रात अचानक उनकी दुकान में आग लग गई।
दुकान से आग से वहां पर रखे पटाखे तेज धमाके के साथ फटने लगे,जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने किसी तरफ आग पर पानी डालकर उस पर काबू पाया। थाना प्रभारी निरीक्षक दिवेश शर्मा ने बताया कि दुकान में धमाके वाली कोई बात नहीं है। किसी ने झूठी अपवाह फैलाई है। दुकान में आग से पुराने गत्ते व कागज जले है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।