बीएड परीक्षा में नकल करते पकड़ी गईं चार छात्राएं
Bagpat News - खेकड़ा, संवाददाता।बीएड परीक्षा में नकल करते पकड़ी गईं चार छात्राएंबीएड परीक्षा में नकल करते पकड़ी गईं चार छात्राएंबीएड परीक्षा में नकल करते पकड़ी गईं

कस्बे के महामना मालवीय महाविद्यालय में चल रही बीएड परीक्षा की प्रथम पाली के दौरान आंतरिक टीम द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें चार छात्राएं नकल करते हुए पकड़ी गईं। कॉलेज प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इन छात्राओं का रेस्ट्रीकेशन कर दिया। केन्द्र व्यवस्थापक प्राचार्य डा. सुनील तोमर ने बताया कि इससे पूर्व 17 मई को भी प्रथम पाली में नौ छात्राएं नकल करते हुए पकड़ी गई थीं, जिनका भी रेस्ट्रीकेशन किया गया था। कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्र में लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता बनी रह सके। कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी किसी भी प्रकार की नकल अथवा परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन पकड़े जाने पर संबंधित छात्र-छात्रा के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और तत्काल रेस्ट्रीकेशन किया जाएगा।
कालेज में जैन गल्र्स कॉलेज और जैन बालिका महाविद्यालय की छात्राओं की परीक्षा चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।