Ration Card Holders Urged to Complete KYC to Avoid Future Ration Cuts केवाईसी न कराने पर कट सकता है राशन, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsRation Card Holders Urged to Complete KYC to Avoid Future Ration Cuts

केवाईसी न कराने पर कट सकता है राशन

Fatehpur News - -राशन वितरण संग किया जा रहा जागरुक -राशन वितरण संग किया जा रहा जागरुक-राशन वितरण संग किया जा रहा जागरुक-राशन वितरण संग किया जा रहा जागरुक

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 20 May 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
केवाईसी न कराने पर कट सकता है राशन

फतेहपुर। राशन कार्ड धारकों को केवाईसी कराए जाने के लिए लगातार जागरुक करने के बावजूद अब तक केवाईसी नहीं कराई जा रही। जिससे आने वाले समय में उन्हे राशन से वंचित रहना पड़ सकता है। कार्ड धारकों को केवाईसी कराए जाने के लिए राशन वितरण के दौरान जागरुक किया जा रहा है। जिला पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड धारकों का सत्यापन कराकर अपात्रों व अन्य के राशन कार्ड से नाम काटने व राशन वितरण में पारदर्शिता के चलते केवाईसी कराई जा रही है। जिसको लेकर गत कई माह से राशन की दुकानों पर केवाईसी कराए जाने के लिए कार्ड धारकों को जागरुक करने का सिलसिला चल रहा है।

इसके बावजूद कई लोग अब तक केवाईसी कराए जाने के लिए जागरुकता नहीं दिखा रहे हैं। जिससे कार्ड धारकों के सामने समस्याएं खड़ी होने से इंकार नहीं किया जा सकता। बताते हैं कि यदि समयानुसार केवाईसी नहीं कराई जाती तो आने वाले समय में उनके मिलने वाले राशन की कटौती की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील पुष्कर ने बताया कि राशन कार्ड धारको को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर लगातार केवाईसी कराए जाने के लिए जागरुक किया जा रहा है। जिन राशन कार्ड धारकों द्वारा केवाईसी नहीं कराई गई उनका राशन फिलहाल बंद नहीं कराया गया है। लेकिन यदि समय रहते केवाईसी नहीं कराई जाती तो उनका राशन वितरण रोक दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।