Food Department Seizes Contaminated Water Bottles Worth 9 Lakhs in Mathura 9 लाख रुपये की पानी बोतलों को किया सीज , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsFood Department Seizes Contaminated Water Bottles Worth 9 Lakhs in Mathura

9 लाख रुपये की पानी बोतलों को किया सीज

Mathura News - फूड विभाग की टीम ने कोसी, रिफाइनरी, शहरी क्षेत्र में लिए सात नमूनेफूड विभाग की टीम ने कोसी, रिफाइनरी, शहरी क्षेत्र में लिए सात नमूने मथुरा/कोसी/रिफाइन

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 20 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
9 लाख रुपये की पानी बोतलों को किया सीज

फूड विभाग की टीम ने शहरी क्षेत्र, रिफाइनरी नगर एवं कोसी क्षेत्र में अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के सात नमूने भरे। कमी मिलने पर करीब 9 लाख रुपये की पानी की बोतलों को सीज किया। मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए ज्ञानपाल सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सचल दल द्वारा अभियान चलाया गया। बलदाऊ नगर, एनएच 19 रिफाइनरी नगर से पनीर के दो तथा क्रीम का एक नमूना संग्रहित किया। नन्दगांव रोड, कोसीकलां से आईस कैंडी का एक नमूना तथा रामनगर कोसीकलां से आईस कैंडी व फ्रोजन डेजर्ट स्ट्राबेरी फ्लेवर का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया।

बाढ़पुरा सदर बाजार क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठान में संग्रहित पैकेज्ड ड्रिंकिग वाटर की बोतलों पर निर्माण तिथि व बैच संख्या अंकित न होने के कारण पैकेज्ड ड्रिंकिग वाटर का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा उक्त पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर की 30,000 बोतल प्रति 500 मिलीलीटर कुल मूल्य रुपए नौ लाख मात्र को सीज कर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया है। अभियान में कुल सात नमूने संग्रहित किये गए। खाद्य सचल दल में अरूण कुमार, दलवीर सिंह तथा जितेन्द्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे। मथुरा में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने को आवश्यक सुधार के कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में टीम ने सात नमूने लिए हैं। कमी मिलने पर करीब नौ लाख रुपये की पानी बोतलों को सीज किया। खाद्य कारोबारियों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वह अपने आसपास सफाई रखें। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए एक्सपायरी डेट चेक कर खाद्य पदार्थ ग्राहक को दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।