लापता व्यवसायी का मिला शव, हत्या की आशंका
बोचहां के भगवानपुर घोंचा गांव के व्यवसायी मुकेश कुमार का शव भुसाही पुल के नीचे मिला। परिवार ने हत्या की आशंका जताई। मुकेश रविवार सुबह साइकिल से निकला था और घर नहीं लौटने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज...

बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता गरहां थाने के भगवानपुर घोंचा गांव के मोहना टोला निवासी लापता गल्ला व्यवसायी मुकेश कुमार उर्फ वकील (36) का सोमवार को भुसाही पुल के नीचे नदी में शव मिला। नदी में शव दिखने के बाद आसपास के गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने मुकेश की हत्या कर नदी में शव फेंके जाने की आशंका जताई है। पुलिस के अनुसार मुकेश पर व्यवसाय में काफी बकाया था। इस कारण वे तनाव में रहते थे। मुकेश कुमार गल्ला का थोक कारोबार करता था। साथ ही उर्वरक का भी कारोबार करता था। मोतीपुर में अंडा उत्पादन फार्म में भी उसके चार पार्टनर थे।
परिजनों ने बताया कि मुकेश अपने घर से साइकिल से रविवार तड़के 4:00 बजे निकला था। घर से निकलने से पहले उसने चार नंबरों पर कॉल कर बात की थी। उसका मोबाइल घर पर ही चार्ज में लगा था, जब दोपहर तक मुकेश घर नहीं लौटा तो परिवारवालों को चिंता हुई। उसके भाई अनिल कुमार ने शाम में गरहां थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया। परिजन के साथ पुलिस भी उसकी तलाश जुट गई। सोमवार की सुबह नदी की ओर गए लोगों ने लाश देकर शोर मचाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। लाश ले जाने के दौरान कई बार आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने हाइवे जाम करने की कोशिश की। पुलिस ने एफएसएल की टीम बुलाकर नदी के पास छानबीन कराई। थानाध्यक्ष ने घटनास्थल से लेकर व्यवसायी के घर तक उसके निकलने से लेकर नदी तक पहुंचने तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। बयान : सीसीटीवी फुटेज में व्यवसायी घर से नदी तक अकेले साइकिल से पहुंचते दिखा है। कोई दूसरा उससे नहीं मिला है। मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के दौरान फीमर एवं सीने का बोन जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एफएसएल रिपोर्ट एवं विसरा रिपोर्ट से मौत का कारण पता चलेगा। -विनीता सिन्हा, एसडीपीओ टाउन टू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।