सेविकाओं का पहले चरण का प्रशिक्षण संपन्न
पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। आंगनबाड़ी सेविकाओं के तीन दिवसीय ‘पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का पहला चरण संपन्न हो गया। यह प्रशिक्षण शहर स

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। आंगनबाड़ी सेविकाओं के तीन दिवसीय ‘पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का पहला चरण संपन्न हो गया। यह प्रशिक्षण शहर सरस्वती पुस्तकालय भवन पूर्णिया सिटी में आयोजित की गयी है। पहले चरण के तहत 81 सेविकाओ को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सीडीपीओ रूपम कुमारी, ट्रेनर के रूप में महिला प्रवेक्षिका कुमारी अन्नू, गौरी रानी सिंह, आनामिका कुमारी, कंचन कुमारी, मनीषा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संगीता कुमारी, कार्यपालक सहायक सुमित देव उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में रूटीन के आधार पर सभी गतिविधियां करायी गयी। सेविकाओ को समय-समय पर चाय नाश्ता व दोपहर का खाना उपलब्ध कराया गया। सीडीपीओ रूपम कुमारी ने बताया कि पहले चरण में 81 सेविकाओ को प्रशिक्षित किया गया।
जबकि दूसरे चरण में 76 सेविकाओं का प्रशिक्षण 20 मई से एवं 82 सेविकाओ को 24 मई से प्रशिक्षण दिया जाएगा। ......................... सेविकाओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत फोटो-19purn36-बैसा प्रखंड सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते सीडीपीओ। बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड सभागार में सोमवार से आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। बाल विकास परियोजना के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्घाटन सीडीपीओ सीमा कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रफी जुबैर सहित पर्यवेक्षिकाओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह प्रशिक्षण महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा दिया जा रहा है। पर्यवेक्षिका पुनिता कुमारी, माला कुमारी एवं कहकशां पाकीज़ा कामिल ने बताया कि यह प्रशिक्षण ‘पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत हो रहा है। यह दो चरण में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में सोमवार को 100 सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। सेविकाएं अपने केंद्रों पर बच्चों को बेहतर पोषण और शिक्षा दे सकें। बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने की विधि भी सिखाई जा रही है। सीडीपीओ ने बताया कि प्रशिक्षण में यह बताया जा रहा है कि पाठशाला पूर्व बच्चों को कैसे रोचक तरीके से पढ़ाया जाए। इस मौके पर साकिब राजा, अदनान आलम, राजेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।