बैंकों की धीमी कार्यप्रणाली पर डीएम ने जताई नाराजगी
Bagpat News - बागपत, संवाददाता।बैंकों की धीमी कार्यप्रणाली पर डीएम ने जताई नाराजगीबैंकों की धीमी कार्यप्रणाली पर डीएम ने जताई नाराजगीबैंकों की धीमी कार्यप्रणाली

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अस्मिता लाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में बैंकों की धीमी कार्यप्रणाली पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए उन्हें समयबद्ध ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत अब तक 391 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 348 बैंक को भेजे गए, पर केवल 65 स्वीकृत हुए हैं और मात्र 40 आवेदनों पर ही ऋण वितरण हुआ है। डीएम ने इस धीमी प्रगति पर चिंता जताई और बैंकों को चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई तय है।
डीएम ने योजनाओं का अधिक प्रचार-प्रसार करने और पात्र युवाओं तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, जीएमडीआईसी अर्चना तिवारी सहित विभिन्न बैंक अधिकारी मौजूद रहे। ----------- सर्किल रेट पर सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित जनपद में 1 जून से प्रभावी होने वाली नई सर्किल रेट सूची के पुनरीक्षण हेतु सुझाव एवं आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। सहायक महानिरीक्षक निबंधन शची कुमारी ने बताया कि यह प्रस्तावित सूची 25 मई तक कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय एवं उप निबंधक कार्यालयों में अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी। इच्छुक व्यक्ति कार्यदिवसों में सायं 5 बजे तक लिखित रूप में अपनी आपत्ति या सुझाव जमा कर सकते हैं। इन सुझावों पर विचार कर अंतिम सूची तैयार की जाएगी। ------------- सब्जी और फूलों की खेती पर मिलेगा 90 फीसदी अनुदान अनुसूचित जाति-जनजाति के किसानों को प्याज, मसाला मिर्च, कद्दूवर्गीय सब्जी, शिमला मिर्च, टमाटर, गुलाब और गेंदे की खेती पर लागत का 75 से 90 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण ने बताया कि योजना के तहत किसानों को अधिकतम 0.2 हैक्टेयर तक का लाभ मिलेगा। इसके लिए खतौनी, आधार, बैंक पासबुक, फोटो व मोबाइल नंबर के साथ कार्यालय में पंजीकरण कराना होगा। ------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।