नशा कारोबारी का मकान पुलिस ने किया सील
Bijnor News - पुलिस ने नशे के कारोबारी केशव दूबे का मकान सील कर दिया है। कोतवाली शहर पुलिस ने उसकी संपत्ति से 181 किग्रा गांजा बरामद किया और एक नौकर को गिरफ्तार किया। केशव दूबे फरार है, जबकि मामले की जांच मंडावर...

पुलिस ने फरार चल रहे नशे के कारोबारी का मकान सील कर दिया है। कोतवाली शहर पुलिस ने छापा मारकर केडी बार के स्वामी केशव दूबे के मकान से 181 किग्रा. गांजा बरामद किया था और मौके से नौकर गिरफ्तार हुआ था। एसपी ने मामले की जांच मंडावर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज को सौंपी है। शनिवार की देर रात कोतवाली शहर पुलिस ने झालू मार्ग स्थित साजन सिनेमा के पास केडी बार के स्वामी केशव दूबे के मकान में छापा मारकर 181 किलो गांजा बरामद किया था। पुलिस ने मौके से हर्ष वर्मा निवासी मोहल्ला चाहशीरी को गिरफ्तार किया। मकान मालिक केशव दूबे फरार हो गया था।
पकड़े गए हर्ष वर्मा ने पुलिस को बताया था कि वह नौकर है। सात हजार रूपये माह पर नौकरी करता है। एसपी अभिषेक झा ने मामले की जांच मंडावर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज को सौंपी थी। सोमवार को शाम मंडावर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से काले कारोबार के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी केशव दूबे का मकान सील कर दिया। मंडावर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज का कहना है कि मकान को सील कर दिया है। फरार आरोपी केशव दूबे को तलाश किया जा रहा है। शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।