नाले से तीन मीटर अंदर तक तोड़ा जा रहा पक्का निर्माण
Deoria News - देवरिया में प्रशासन ने सीसी रोड पर नाले के पास हुए अतिक्रमण को खाली कराने के लिए अभियान चलाया। अतिक्रमण के कारण नाला निर्माण कार्य धीमा हो गया था। प्रशासन ने 35 पक्के निर्माण चिन्हित किए और भवन...
देवरिया, निज संवाददाता। शहर के सीसी रोड पर नाले के पास हुए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा टीम लगा कर खाली कराया जा रहा है। नाला निर्माण के लिए कतरारी मोड़ से तीन मीटर अंदर तक जद में आने वाले पक्के निर्माण को अभियान चलाकर तोड़ा जा रहा है। सोमवार को भी प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण को खाली कराया। इस दौरान भवन स्वामियों में खलबली मच रही। शहर से जल निकासी के लिए जल निगम नगरीय देवरिया द्वारा सीसीरोड पर नाले का निर्माण कराया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से अतिक्रमण के कारण निर्माण कार्य धीमा हो गया था, जबकि बरसात के पहले कार्य को पूरा कराने का निर्देश है।
इसे देखते हुए अतिक्रमण के विरूद्ध पिछले एक सप्ताह से जिला प्रशासन द्वारा यहां अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अतिक्रमण कर किए गए 35 पक्के निर्माण को चिन्हित किया गया है। जिसमें करीब 20 लोगों को 15 दिन पहले ही अतिक्रमण खाली करने के लिए नोटिस भी दिया गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही। इसके बाद एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह की मौजूदगी 16 मई को प्रशासन ने सीसीरोड के मध्य से उत्तर तरफ मापी कर अतिक्रमण कर भवन स्वामियों द्वारा किए गए पक्के निर्माण पर लाल निशान लगवाया गया। शनिवार की दोपहर तक अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया था। दी गई समय सीमा समाप्त होने के बाद शनिवार की शाम को एडीएम प्रशासन जैनेन्द्र सिंह के नेतृत्व बुलडोजर लगा कर अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया गया। कुछ दूर अतिक्रमण हटने के बाद भवनस्वामियों में खलबली मच गई और अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए प्रशासन से एक दिन का समय मांगा। जिसके बाद रविवार को स्वयं ही भवन स्वामियों ने मजदूर लगवाकर अपने द्वारा किए गए पक्के निर्माण को तोड़वाना शुरू कर दिया, यह सिलसिला सोमवार की दोपहर बाद तक चलता रहा। खुद अपना अतिक्रमण तोड़ते रहे लोग अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती के बाद भवन स्वामी रविवार एवं सोमवार को भी मजदूर को लगाकर अपनी चाहरदीवारी व पक्का निर्माण तोड़ते हुए नजर आए। उनका का कहना था कि प्रशासन ने एक दिन का समय दिया था, जिसके कारण हम लोग स्वयं ही पक्के निर्माण को तुड़वा रहे है, अगर प्रशासन हटवाएगी तो अधिक नुकसान होगा और मकान भी पूरी तरह से हिल जाएगी। एडीएम ने फोर्स के साथ पहुंच कर लिया जायजा सीसीरोड पर नाला निर्माण के लिए प्रशासन द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के निर्माण को जेसीबी के मदद से हटाना शुरू कर दिया गया। अतिक्रमण हटने के दौरान मौके पर एडीएम प्रशासन जैनेन्द्र सिंह और अपर उपजिलाधिकारी एके निगम पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर जानकारी लिए। वहीं इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय अनुप सिंह एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी, अवर अभियंता अरुण कुमार भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।