Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi Man Attacked by Villager Over Vegetable Purchase Police Investigating
अमेठी-दो माह पहले पीटा, अब दे रहे धमकी
Gauriganj News - अमेठी के पिंडोरिया निवासी शोभनाथ ने पुलिस को शिकायत दी है कि 12 मार्च को सब्जी लाने के दौरान रामकुमार और कुछ अन्य लोगों ने उन पर हमला किया। शोभनाथ ने आरोप लगाया कि वे उसे जान से मारने की धमकी दे रहे...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 20 May 2025 04:50 PM

अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के पिंडोरिया निवासी शोभनाथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 12 मार्च की रात आठ बजे वह सब्जी लाने तेलियानी गया था। जैसे ही वह सब्जी लेकर लौट रहा था तभी गांव के ही रामकुमार ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उस पर हमला बोल दिया। किसी तरह भाग कर उसने अपनी जान बचाई। शोभनाथ का आरोप है कि आरोपी लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसएचओ अमेठी रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी रामकुमार व अन्य अज्ञात के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।