Land Grab Allegations Sushma Pandey Files Complaint Against Six Individuals अमेठी-घर पर बने पिलर को तोड़ा, विरोध करने पर पीटा, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsLand Grab Allegations Sushma Pandey Files Complaint Against Six Individuals

अमेठी-घर पर बने पिलर को तोड़ा, विरोध करने पर पीटा

Gauriganj News - गौरीगंज के पूरे हेम तिवारी का पुरवा निवासी सुषमा पांडेय ने चार नामजद और अन्य अज्ञात पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि विपक्षियों ने उसकी बैनामे की जमीन पर कब्जा कर लिया और उसके घर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 20 May 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-घर पर बने पिलर को तोड़ा, विरोध करने पर पीटा

गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के पूरे हेम तिवारी का पुरवा पैंगा निवासी सुषमा पांडेय पत्नी फूलचन्द्र ने चार नामजद व अन्य अज्ञात पर अपने खाते की भूमि पर जबरन कब्जा करने, घर पर बने पिलर को तोड़ने व विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस को तहरीर देकर सुषमा ने बताया कि उसकी बैनामे की जमीन पर विपक्षी नन्दकुमार दुबे, उमेश कुमार, दिनेश कुमार व अनरुद्ध दुबे ने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर बीते 13 मई को जबरदस्ती कब्जा कर लिया। शिकायत पर इसकी जांच नायब तहसीलदार ने की। आरोप है कि सोमवार को विपक्षियों ने उसके घर पर बने पिलर को तोड़ डाला और विरोध करने पर मारपीट व गाली गलौज किया।

जिससे उसे आर्थिक व मानसिक चोट पहुंची है। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।