हंगामा: परिजनों ने लगाया युवती की हत्या का आरोप, कोतवाली में प्रदर्शन
Bijnor News - धामपुर में 10 मई से लापता युवती रुचिका का शव 18 मई को पोषक नहर में मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया और आरोपी युवक के...

धामपुर। 10 मई से अपने घर से लापता युवती का पोषक नहर में शव मिलने के बाद परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया। मंगलवार को परिजनों ने धामपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस पर हत्यारों से हमसाज होने का आरोप लगाते हंगामा किया। कोतवाली का घेराव करते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से मामले में नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों की तीखी झड़प भी हुई और पुलिस ने लाठी फटकारकर प्रदर्शनकारियों को कोतवाली परिसर से बाहर खदेड़ दिया। मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात एक युवती का शव स्योहारा मार्ग पर पोषक नहर से बरामद हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया था। सोमवार देरशाम सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त रुचिका(21 वर्ष) पुत्री देव सिंह निवासी दित्तनपुर के रूप में की। मृतका के अंतिम संस्कार के बाद मंगलवार को भारी संख्या में धामपुर कोतवाली पहुंचे परिजनों ने पुलिस का घेराव कर हंगामा कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी पुत्री को बरामद करने में लापरवाही बरती, जबकि वह आरोपी युवक के खिलाफ पहले ही पुलिस को सूचना दे चुके थे। आरोप है कि पुलिस कई दिन तक मामले को दबाए बैठी रही। आरोपी युवक को पुलिस ने कई बार पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। बेटी की गुमशुदगी के दो दिन बाद उसकी लाश खो नदी की पोषक नहर में मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार परिजनों ने आरोपी युवक व उसके परिजनों पर हत्या कर शव पोषक नहर में फेंकने का आरोप लगाया। परिजनों ने युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा देते हुए कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। पुलिस के समझाने पर भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने और मामला गर्माने लगा तो पुलिस को लाठी फटकारकर आरोपियों को कोतवाली से बाहर खदेड़ना पड़ा। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद प्रदर्शनकारियों में अफरा तफरी मच गई। 10 मई को हुई थी घर से लापता रुचिका 10 मई को अपने घर से लापता हुई थी, वह परिजनों को ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक भी घर नहीं पहुंची। कई दिन तक परिजन उसकी तलाश करते रहे, जब वह नहीं मिली तो 16 मई को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। 18 मई की रात रुचिका का शव स्योहारा मार्ग पर पोषक नहर बरामद हुआ। परिजनों ने दी पुलिस को नामजद तहरीर परिजनों ने युवक शिवम कुमार पुत्र ऋषि पाल सिंह, ऋषि पाल पुत्र सुनवा, सुमेश देवी पत्नी ऋषि पाल, चेतन पुत्र सुनवा, गोपी पुत्र चेतन निवासी गांव हरियाणा, कोतवाली धामपुर हाल निवासी सुहागपुर के खिलाफ नामजद तहरीर दी। परिजनों ने नामजद आरोपियों पर पुत्री का अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया। कोट... घटना के कई बिंदुओं पर हो रही जांच युवती की मौत के प्रकरण में एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस घटना के अन्य कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। परिजनों की शिकायत की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों पर कार्रवाई होगी। --एके श्रीवास्तव, एएसपी पूर्वी, धामपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।