Villagers Protest in Bidnapur Kakoda Over Lack of Basic Amenities जर्जर रास्ते और बंद पड़ी पानी की टंकी को लेकर भाकियू अंबावता ने किया प्रदर्शन, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsVillagers Protest in Bidnapur Kakoda Over Lack of Basic Amenities

जर्जर रास्ते और बंद पड़ी पानी की टंकी को लेकर भाकियू अंबावता ने किया प्रदर्शन

Kausambi News - बिदनपुर ककोड़ा के ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं की कमी के खिलाफ प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने तहसील में ज्ञापन सौंपा और गांव की समस्याओं की शीघ्र समाधान की मांग की। जर्जर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 20 May 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
जर्जर रास्ते और बंद पड़ी पानी की टंकी को लेकर भाकियू अंबावता ने किया प्रदर्शन

बिदनपुर ककोड़ा में मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी से नाराज़ ग्रामीणों और भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सिराथू तहसील में प्रदर्शन किया। इसके बाद संगठन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही गांव की दुर्दशा को उजागर करते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की। सिराथू तहसील क्षेत्र के बिदनपुर ककोड़ा गांव में बड़के पुल से काली माता मंदिर होते हुए कोरियाना और शंकर जी के मंदिर तक जाने वाला मुख्य मार्ग जर्जर हो चुका है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इससे ग्रामीणों और राहगीरों को निकलने में परेशानी झेलनी पड़ रही है।

ज्ञापन में यह भी बताया गया कि हीरा महाजन के घर से सुभाष कुमार के मकान से होते हुए अंबिका पांडेय के स्कूल तक जाने वाला रास्ता भी वर्षों से बदहाल है। जल जीवन मिशन के तहत गांव में पानी की टंकी तो बना दी गई है लेकिन वर्षों बीतने के बावजूद पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। पानी के लिए ग्रामीणों को हैंडपंप या निजी साधनों पर निर्भर रहना पड़ता है। भाकियू अंबावता ने ज्ञापन में मांग की है कि संबंधित विभागों के माध्यम से इन समस्याओं की तत्काल जांच कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए। साथ ही समाधान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। एसडीएम ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए समस्याओं पर संज्ञान लेने और संबंधित विभागों को निर्देश देने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर राम प्रकाश पाठक, बुद्ध प्रकाश, मुन्ना लाल, शिव शरण, उर्मिला देवी महिला युवा मोर्चा अध्यक्ष, राजकुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।