बदायूं-मथुरा हाईवे पर भीषण हादसा, जयपुर जा रही डबल डेकर बस के पलटने से एक की मौत, 38 घायल
यूपी के बदायूं में भीषण सड़क हादसा हो गया। बदायूं-मथुरा हाईवे पर जयपुर जा रही डबल डेकर बस के पलटने से एक की मौत हो गई जबकि हादसे में 38 घायल हो गए हैं। हादसे के चीख पुकार मच गई।

बदायूं-मथुरा हाईवे पर सोमवार देर रात बरेली के जाधवपुर से जयपुर जा रही डबल डेकर बस खंती में पलट गई। हादसा उझानी कोतवाली के दहेमूं पुलिया के पास करीब रात एक बजे हुआ। हादसे में बस चालक की मौत हो गई। हादसे में 38 यात्री घायल हो गए। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं घायल हो गईं। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी उझानी और राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं भेजा गया।
बरेली निवासी हाजी अली की बस जाधवपुर से जयपुर को हर रोज जाती है। बीती रात भी 55 सवारी लेकर बस जयपुर जा रही थी। मथुरा बरेली हाइवे पर दहेमूं की पुलिया के समीप चालक पीलीभीत निवासी सुल्तान बस से नियंत्रण खो बैठा।य बस लहराती हुई खंती में जा गिरी। जिस समय हादसा हुआ था उसे समय अधिकांश यात्री सोए हुए थे। अचानक हुुई घटना से यात्रियों में चीखपुकार मच गई।
हादसे के समय हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद उझानी कोतवाली पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। घायलों को उझानी सीएचसी ले जाया गया। ज्यादा संख्या में घायल आने से यहां व्यवस्था न बन पाने पर सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रात में ही डीएम अविनाश राय, एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह व एसडीएम सदर मोहित सिंह मेडिकल पहुंचे और घायलों को हालचाल जाना। एसपी के मुताबिक घायल खतरे से बाहर हैं। चालक की मौत हुई है पुलिस कार्रवाई कर रही है।
बदायूं-मथुरा हाईवे पर सोमवार देर रात बरेली के जाधवपुर से जयपुर जा रही डबल डेकर बस खंती में पलट गई। हादसा उझानी कोतवाली के दहेमूं पुलिया के पास करीब रात एक बजे हुआ। हादसे में बस चालक की मौत हो गई। हादसे में 38 यात्री घायल हो गए। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं घायल हो गईं। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी उझानी और राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं भेजा गया।
बरेली निवासी हाजी अली की बस जाधवपुर से जयपुर को हर रोज जाती है। बीती रात भी 55 सवारी लेकर बस जयपुर जा रही थी। मथुरा बरेली हाइवे पर दहेमूं की पुलिया के समीप चालक पीलीभीत निवासी सुल्तान बस से नियंत्रण खो बैठा।य बस लहराती हुई खंती में जा गिरी। जिस समय हादसा हुआ था उसे समय अधिकांश यात्री सोए हुए थे। अचानक हुुई घटना से यात्रियों में चीखपुकार मच गई।
हादसे के समय हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद उझानी कोतवाली पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। घायलों को उझानी सीएचसी ले जाया गया। ज्यादा संख्या में घायल आने से यहां व्यवस्था न बन पाने पर सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रात में ही डीएम अविनाश राय, एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह व एसडीएम सदर मोहित सिंह मेडिकल पहुंचे और घायलों को हालचाल जाना। एसपी के मुताबिक घायल खतरे से बाहर हैं। चालक की मौत हुई है पुलिस कार्रवाई कर रही है।
|#+|
हादसे में घायलों का सूची
1-रुखसाना 25 पत्नी अनवर, अभय पुर देवरनिया बरेली,
2-अरमान 6 पुत्र अनवर,
3- जुनैद 20 पुत्र जाकिर बाकर गंज बरेली,
4- ईशा 25 पत्नी इकबाल अहमद देवरनिया बरेली
5- मोहिउद्दीन 25 पत्नी इकबाल देवरनिया बरेली,
-6 इरम 25 पत्नी जुनैद आजम नगर बरेली
7- अरमान पुत्र अनवर, अभयपुर देवरनिया बरेली।
8- सिदरा पुत्री इकबाल देवरनिया बरेली
9- कृष्ण 30 पुत्र बाबू राम चौकमठ पुराना शाह बरेली,
10- युविका राजपूत पुत्री मुकेश, भोजगढ थाना अजीतगढ सीकर राजस्थान,
11- मुकेश 39 पुत्र गोकुल , सीकर राजस्थान
12- दीवान चंद पुत्र गोदी लाल, पुराना शहर बरेली।
13- आमिद 45 पुत्र रमजानी पीलीभीत।
14- आलम 30 पुत्र सुभाष नगर बरेली।
15- मोहनिशा पुत्री अनवर हुसैन अभयपुर बरेली
16- आरजू 15 पुत्री
17- अनवर हुसैन,
18-फरहान 10 पुत्र अनवर हुसैन
19-दिलशाद पुत्र पीरबक्स गुलाबनगर बरेली
20- रिहान पुत्र दिलशाद
21- अफरोज पत्नी शाकिर, अलीगंज बरेली
22- फिसवा पुत्री नदीम अलीगंज बरेली,
23-कादिर पुत्र अब्दुल शहीद जामा बाजार बहैडी बरेली
24-इसरार पुत्र इकरार जामा बाजार बरेली
25-राजू पुत्र हिमायत खां जामा बाजार बरेली
26- शाहरुख पुत्र नन्हे खान मोहपुर देवरनिया बरेली
27- शानू पुत्र इम्तियाज अहमद मोहपुर देवरनिनया बरेली,
28- परवेज खान पुत्र नासिर खान फरीदपुर बरेली
29- मोर सिंह मौर्य पुत्र बाबूराम पुरा चौक बरेली
30-दीपक पुत्र भूप सिंह पुराचौक बरेली
31- अनीसवानों पत्नी मो अहमद जहानाबाद पीलीभीत
32-मो अहमद रमजानी, जहानाबाद पीलीभीत
33- अमान पुत्र मो अहमद
34- मुंतजा पुत्री मो अहमद जहानाबाद पीलीभीत
35- नेहा पुत्री आसिम खान, चमन नगरिया नबाव गंज बरेली
36- गुडिया पत्नी अलताफ रजा, चमन गंज नबाबगंज बरेली,
37- नाजिया पत्नी जाहिद चमनगंज नबाबगंज बरेली,
38- जोहरा पत्नी मुजम्मिल खां चमनगंज नबाबगंज बरेली
39- सेफखान पुत्र जाहिद खान चमनगंज नबाबगंज बरेली
40- मु दानिश पुत्र अनीस महेशपुरा बरेली