16th Finance Commission Visits Kedarnath Focus on Development and Heritage केदारनाथ पहुंचे 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष, पुर्ननिर्माण कार्यों को सराहा, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag News16th Finance Commission Visits Kedarnath Focus on Development and Heritage

केदारनाथ पहुंचे 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष, पुर्ननिर्माण कार्यों को सराहा

16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया और अन्य सदस्य केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए और पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने केदारनाथ के विकास और सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागTue, 20 May 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
केदारनाथ पहुंचे 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष, पुर्ननिर्माण कार्यों को सराहा

16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया और आयोग के अन्य सदस्य मंगलवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन कर देशवासियों की सुख, समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। जबकि इसके बाद केदारपुरी में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कहा कि केदारनाथ में हो रहे विकास एवं पुनर्निर्माण के कार्य तेजी के साथ ही गुणवत्ता पूर्ण तरीके से संपंन किए जा रहे हैं। उन्होंने कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार और प्रशासन में जिस प्रकार श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखा रहा है, वह प्रशंसनीय है।

पनगढ़िया ने कहा कि केदारनाथ धाम न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह हिमालय की गोद में स्थित एक अद्भुत प्राकृतिक और धार्मिक धरोहर है। उन्होंने धाम के आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य की भी प्रशंसा की। कहा कि क्षेत्र पर्यावरणीय संतुलन और आध्यात्मिक शांति का प्रमुख स्थल है। जो भी भक्त यहां आ रहे हैं वे धाम की मर्यादा और स्वच्छता का विशेष ध्यान दें। आयोग के अन्य सदस्यों ने भी धाम में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के लिए उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। कहा कि देश के इस प्रमुख तीर्थस्थल को आपदा के बाद जिस रूप में संवारा गया है वह देश के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने 16वें वित्त आयोग के दल में शामिल सभी सदस्यों का केदारनाथ धाम में स्वागत किया। जिला प्रशासन की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न, केदारनाथ धाम की प्रतिकृति एवं स्थानीय उत्पादों से बने हुए शॉल भेंट किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।