Bangladesh Chief Advisor Muhammad Yunus got big blow from French President Macron, rejects request for bilateral meet धरी की धरी रह गई मोहम्मद यूनुस की चालबाजी, PM मोदी के मित्र ने दिया ऐसा झटका; रद्द करना पड़ा दौरा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Bangladesh Chief Advisor Muhammad Yunus got big blow from French President Macron, rejects request for bilateral meet

धरी की धरी रह गई मोहम्मद यूनुस की चालबाजी, PM मोदी के मित्र ने दिया ऐसा झटका; रद्द करना पड़ा दौरा

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों से द्विपक्षीय बैठक कर विमानों की खरीद-फरोख्त की बात करना चाहते थे लेकिन फ्रांस ने उनके मंसूबे पहले ही भांप लिए और मीटिंग के लिए टाइम ही नहीं दिया।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, ढाकाTue, 20 May 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
धरी की धरी रह गई मोहम्मद यूनुस की चालबाजी, PM मोदी के मित्र ने दिया ऐसा झटका; रद्द करना पड़ा दौरा

पड़ोसी देश बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस चीन और पाकिस्तान के उकसावे पर अक्सर भारत के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं और पूर्वोत्तर के सात राज्यों पर ना सिर्फ गलत बयानी करते रहे हैं बल्कि उसे भारत से अलग मानने की साजिश रच रहे हैं। मोहम्मद यूनुस लगातार विदेश दौरों पर जाकर विदेशों से समर्थन जुटाने की मुहिम में लगे हुए हैं लेकिन भारतीय कूटनीति के सामने उनकी चालबाजी धरी की धरी रह गई।

दरअसल, मोहम्मद यूनुस अगले महीने 9 से 13 जून के बीच फ्रांस के नीस में आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन में भाग लेने के लिए वहां जाने वाले थे। इस दौरान वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मिलना चाहते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास दोस्त मैक्रों  ने अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के दौरान बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के साथ द्विपक्षीय बैठक करने से इनकार कर दिया है।

मोहम्मद यूनुस को करारा झटका

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ढाका द्वारा मैक्रों और यूनुस के बीच द्विपक्षीय बैठक तय हो जाने के बाद मोहम्मद यूनुस अगले महीने फ्रांस जाने वाले थे लेकिन अब खबर आई है कि फ्रांस ने ढाका के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इससे आहत यूनुस ने अब उस शिखर सम्मेलन में जाने से ही इनकार कर दिया है और फ्रांस की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है। इस घटनाक्रम को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की वैश्विक पहुंच के लिए करारा झटका माना जा रहा है।

फ्रांस ने बैठक क्यों रद्द की?

ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि फ्रांस से निमंत्रण मिलने के बाद बांग्लादेश ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों और यूनुस के बीच द्विपक्षीय बैठक आयोजित करने की मांग की लेकिन फ्रांसीसी अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने वाले कई देशों ने पहले ही द्विपक्षीय बैठकों का अनुरोध किया है, और अब अतिरिक्त बैठक के लिए कोई स्लॉट नहीं बचा है, इसलिए मोहम्मद यूनुस संग द्विपक्षीय बातचीत नहीं हो सकती। फ्रांस ने कथित तौर पर कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बातचीत नहीं हो सकती लेकिन यूनुस शिखर सम्मेलन में भाग लें।

ये भी पढ़ें:भारत के ऐक्शन से बैकफुट पर बांग्लादेश, यूनुस सरकार बोली- बातचीत के सुलझाएंगे
ये भी पढ़ें:बांग्लादेश से आयात पर पाबंदी, टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर बने रॉकेट, 10% तक उछले
ये भी पढ़ें:बांग्लादेशी घुसपैठियों को खोजें, बाहर निकाले; राज्यों को मिली 30 दिन की मोहलत

बांग्लादेश का क्या था प्लान?

दरअसल, फ्रांसीसी राष्ट्रपति मोहम्मद यूनुस के द्विपक्षीय बैठक की आड़ में उनके इरादे से वाकिफ थे और सिर्फ औपचारिकता के लिए बैठक नहीं करना चाहते थे। इसलिए इससे इनकार कर दिया गया। बता दें कि बांग्लादेश फ्रांस से नागरिक विमान खरीदना चाहता है लेकिन फ्रांस ने उसमें कोई रूचि नहीं दिखाई। इसके अलावा वह अन्य व्यापारिक समझौते और अपनी पहुंच फ्रांस तक जताना चाहते थे लेकिन भारतीय कूटनीति के सामने यूनुस की चालबाजी पस्त हो गई और उनके सभी मोहरे धरे के धरे रह गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।