Lakhimpur Schools Receive 19 New Teachers Amidst Staffing Shortage जिले के राजकीय स्कूलों को मिले 19 नए शिक्षक, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Schools Receive 19 New Teachers Amidst Staffing Shortage

जिले के राजकीय स्कूलों को मिले 19 नए शिक्षक

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में राजकीय विद्यालयों के लिए 19 नए शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूलों में अब शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है। नए शिक्षकों के योगदान से नियमित कक्षाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 21 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
जिले के राजकीय स्कूलों को मिले 19 नए शिक्षक

लखीमपुर। लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे जिले के राजकीय विद्यालयों के लिए राहत की खबर है। शासन द्वारा हाल ही में चयनित शिक्षकों में से 19 शिक्षक लखीमपुर जिले को आवंटित किए गए हैं। संबंधित शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द अपने-अपने निर्धारित विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करें। शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों में उत्साह का माहौल है। अधिकारियों का मानना है कि इससे स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता को बल मिलेगा और पढ़ाई का स्तर बेहतर होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन से प्राप्त नए शिक्षकों की नियुक्ति से स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को गति मिलने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शामिल हैं, जिनकी तैनाती से शैक्षणिक गतिविधियों में मजबूती आएगी। गौरतलब है कि जिले के 59 राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षक और कर्मचारी पदों की भारी कमी है। प्रवक्ता के कुल 106 स्वीकृत पदों में से केवल 23 पर ही तैनाती हो पाई है। इसी तरह सहायक अध्यापक के 490 पदों में से 314 अब भी खाली पड़े हैं। कनिष्ठ सहायक के 66 पदों में से केवल 16 पर नियुक्तियां हुई हैं, जबकि प्रधान सहायक का एक पद वर्षों से रिक्त है। ऐसे हालात में शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था। हालांकि हाल ही में नियुक्त हुए प्रधानाचार्यों के बाद अब शिक्षकों की नई नियुक्तियों से शिक्षा व्यवस्था में सुधार की आशा जगी है। विद्यालयों में नए शिक्षकों के योगदान से छात्रों को नियमित कक्षाएं मिलने लगेंगी और शैक्षणिक सत्र अधिक व्यवस्थित तरीके से संचालित हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।