चौकी प्रभारी ने युवती से मारपीट कर किया चालान
Bulandsehar News - सिकंदराबाद के दादरी गेट चौकी प्रभारी पर एक पीड़ित युवती के साथ मारपीट और उसका चालान करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायत दी थी, जिसमें कहा गया कि उसके भाई पर जानलेवा हमला हुआ था, लेकिन...

सिकंदराबाद कोतवाली के दादरी गेट चौकी प्रभारी पर एक पीड़ित युवती से मारपीट करने और उसका ही चालान करने का आरोप लगा है। सिकंदराबाद के मोहल्ला कालापीर निवासी पीड़िता मन्तशा पुत्री साबिर ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 17 मई को उसके भाई वाहिद की दो लोगों से कहासुनी हो गयी थी। उसी रंजिश में 18 मई की रात दोनों आरोपियों ने उसके भाई उबैद पर जान से मारने की नीयत से रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके द्वारा इसकी शिकायत दादरी गेट चौकी इंचार्ज एवं अन्य पुलिसकर्मियों से की गई, किंतु उनके द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई।
19 मई को एसएसपी के ही समक्ष शिकायती पत्र दिया गया, जिस पर मामले की जांच सीओ सिकंदराबाद को दी गई। इसके बाद आरोपी पक्ष द्वारा उनके परिवार पर पथराव कर दिया गया। डॉयल 112 पर सूचना देने पर चौकी दादरी गेट से चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी आए और उसके साथ ही मारपीट व गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की। बाद में उसका ही चलान कर दिया गया। पीड़िता ने एसएसपी से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।