मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
फारबिसगंज में तेरापंथ भवन में मारवाड़ी युवा मंच का चौथा शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। इस मौके पर युवा गौरव कुमार जैन को शाखा अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोड़ और...

फारबिसगंज शाखा का चौथा शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न तेरापंथ भवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय तेरापंथ भवन में मारवाड़ी युवा मंच की फारबिसगंज शाखा का चौथा शपथ ग्रहण समारोह अत्यंत उत्साहपूर्ण और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मारवाड़ी समाज की एकजुटता और सामाजिक चेतना की अनुपम झलक देखने को मिली। समारोह में बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष युवा अश्विनी खटोड़ की विशेष उपस्थिति रही। मंच पर उनके साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा विकास खंडेलिया, प्रांतीय संयुक्त मंत्री युवा अमित सुरेका, मंडल उपाध्यक्ष युवा शरद कानोड़िया, मंडल-छह सहायक मंत्री युवा कुशल लोढ़ा और प्रांतीय पर्यावरण संयोजिका युवा सोनम खटोड़ भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे प्रांतीय अध्यक्ष युवा अश्विनी खटोड़ ने अन्य मंचासीन अतिथियों के साथ मिलकर संपन्न किया। इसके पश्चात पूर्व सचिव कुणाल केडिया द्वारा सत्र 2024-25 की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस बार के शपथ ग्रहण में युवा गौरव कुमार जैन को पुन: शाखा अध्यक्ष चुना गया। वही सचिव पद के लिए युवा सौरव अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष पद के लिये सीए नितेश अग्रवाल ने शपथ ली। शपथ प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोड़ द्वारा दिलाई गई, जिन्होंने संगठन के मूल्यों, सेवा भावना और सामाजिक दायित्वों के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी। तीनों नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन युवा आदर्श गोयल एवं सीएस रोसी जैन ने प्रभावशाली ढंग से किया। इस मौके पर शाखा के अन्य सक्रिय सदस्य एवं पूर्व पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व अध्यक्ष ई.आयुष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीए निशांत गोयल, पूर्व सचिव कुणाल केडिया, उपाध्यक्ष दिलीप गौतम, उपाध्यक्ष विनीत खेमानी,युवा रोशन सेठिया,आदर्श गोयल, प्रमोद केडिया,हर्ष बैद,यश जैन, मयंक अग्रवाल,विशाल गोलछा, शुभम फिटकरीवाला,ऋषभ अग्रवाल,विकास खेमानी, अभिषेक खेमानी और अमन धनावत शामिल थे। कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं की सपन्न परीक्षा में 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पौधा एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे प्रांत कार्यकारिणी में फारबिसगंज शाखा से सीए निशांत गोयल एवं युवा आदर्श गोयल को स्थान मिलने पर उन्हें भी पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, फारबिसगंज शाखा के अध्यक्ष बछराज राखेचा,मुलचंद गोलछा,बिनोद सरावगी,निर्मल सेठिया, महेंद्र बैद, मोतीलाल शर्मा,सुरेश राठी, आज़ादशत्रु अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल,बंटी राखेचा, पवन सोमानी, पप्पू लड्ढा,घनश्याम अग्रवाल,पवन अग्रवाल,संजय चैनवाला,बजरंग डाबरीवाला, विनीत अग्रवाल, संतोष चौखानी, श्याम धानुका तथा नवगठित जोगबनी शाखा के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।