Military Officer s House Burgled in Meerut Thousands in Cash and Valuables Stolen चोरों ने खंगाला सैन्य अफसर का घर, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMilitary Officer s House Burgled in Meerut Thousands in Cash and Valuables Stolen

चोरों ने खंगाला सैन्य अफसर का घर

Meerut News - मेरठ, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने सैन्य अफसर के घर की ग्रिल

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 21 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
चोरों ने खंगाला सैन्य अफसर का घर

सदर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने सैन्य अफसर के घर की ग्रिल उखाड़कर हजारों का नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना के समय सेना अफसर अवकाश पर गए हुए थे। पड़ोसियों से जानकारी मिलने पर मेरठ पहुंचे अफसर ने एक व्यक्ति को नामजद करते हुए चोरी की तहरीर दी है। नोएडा निवासी सैन्य अफसर मेरठ में तैनात हैं और कैंट क्षेत्र में एचएमवीएल रोड पर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि 17 मई को वह अवकाश लेकर नोएडा स्थित अपने घर गए थे। 19 मई को पड़ोस में रहने वाले एक दोस्त ने फोन कर जानकारी दी कि उनके घर के बेडरूम की ग्रिल टूटी हुई है।

वह घर पहुंचे और ताला खोलकर भीतर गए तो चोरी का पता लगा। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बदमाश घर से 15 हजार रुपये, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, शराब की बोतलें और कुछ सामान चोरी कर ले गए। सैन्य अफसर ने कुछ दिनों से कॉलोनी में काम कर रहे युवक पर चोरी का शक जाहिर किया है। सदर बाजार इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।