अब खुर्जा जंक्शन पर रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रियों में खुशी
Bulandsehar News - खुर्जा जंक्शन पर वंदे भारत ट्रेन के रुकने की सूचना से खुर्जा वासियों में खुशी का माहौल है। कानपुर, लखनऊ और अयोध्या जाना अब आसान होगा। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने 24 मार्च 2025 को रेल मंत्रालय को प्रस्ताव...

खुर्जा जंक्शन पर वंदे भारत ट्रेन के रुकने की सूचना से खुर्जा वासियों में खुशी का माहौल है। अब लोगों के लिए कानपुर, लखनऊ और अयोध्या जाना आसान होगा। गौतमबुद्धनगर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि 24 मार्च 2025 को रेल मंत्रालय के लिए खुर्जा जंक्शन पर वंदे भारत के ठहराव का प्रस्ताव भेजा गया था, जिससे यहां के लोगों को अयोध्या और लखनऊ जाना आसान हो सके। प्रस्ताव में खुर्जा सिटी रेलवे सटेशन का जीर्णोंद्धार कराना, धरपा रेलवे फांटक पर हॉल्ट का निर्माण कराना, दिल्ली लखनऊ शताब्दी का खुर्जा में ठहराव, खुर्जा से हरिद्धार के लिए ट्रेन की व्यवस्था कराना आदि 13 मांगों का प्रस्ताव शामिल था।
इसके लिए वह सोमवार को खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, नगरपालिका चेयरमैन पति भगवानदास सिंघल को साथ लेकर रेल मंत्रालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने पूर्व में दिए गए प्रस्ताव पत्र पर विचार करने का आग्रह किया। जिसके बाद मंत्रालय की ओर से खुर्जा जंक्शन पर वंदे भारत रुकने का प्रस्ताव मंजूर हो गया है। आगामी कुछ दिनों में ट्रेन का खुर्जा जंक्शन पर ठहराव शुरू हो जाएगा। इसको लेकर खुर्जा के लोगों के बीच खुशी का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।