Violent Dispute Over Watering Fields in Bhainsarau Seven Injured खेत में पानी को लेकर चले लाठी-डंडे, सात घायल, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsViolent Dispute Over Watering Fields in Bhainsarau Seven Injured

खेत में पानी को लेकर चले लाठी-डंडे, सात घायल

Saharanpur News - मंगलवार को थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव भैंसराऊ में खेत में पानी देने को लेकर दो सजातीय पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान लाठी-डंडे चले, जिसमें सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 21 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
खेत में पानी को लेकर चले लाठी-डंडे, सात घायल

मंगलवार को थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव भैसराउ में खेत मे पानी देने को लेकर एक ही सजातीय पक्षों में कहासुनी हो गई। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। थाना क्षेत्र के गांव भैंसराऊ में सुमित सैनी अपने खेत की जुताई करने के लिए मंगलवार सुबह गया था। उसके खेत से पड़ोसी ने पानी देने के लिए प्लास्टिक की पाइप बिछा रखी थी। उससे कुछ पानी निकालकर उसके खेत में आ गया था। उसने इसका विरोध जताया जिस पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले।

इस दौरान सात लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। घायलों में एक पक्ष के वीरेंद्र पुत्र मोल्हड निवासी भैंसराऊ, सुमित पुत्र वीरेंद्र, अमित पुत्र वीरेंद्र तथा दूसरे पक्ष के सुमित पुत्र रामलाल सैनी, रॉकी सैनी पुत्र सुमित सैनी, आशीष पुत्र सुमित, आकाश पुत्र सुमित उम्र 28 वर्ष शामिल हैं। दो गंभीर घायलों को सहारनपुर रेफर कर दिया। एसओ सचिन पुनिया ने बताया कि एक पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गंभीर हालत में अमित सैनी हायर सेंटर रेफर किया। अभी दूसरे पक्ष की ओर से भी तहरीर मिली है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।