Municipality President Sanjay Gupta Discusses Development Plans with CM Yogi Adityanath पुवायां के विकास को लेकर मुख्यमंत्री से मिले पालिका अध्यक्ष, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMunicipality President Sanjay Gupta Discusses Development Plans with CM Yogi Adityanath

पुवायां के विकास को लेकर मुख्यमंत्री से मिले पालिका अध्यक्ष

Shahjahnpur News - पुवायां नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने विधायक चेतराम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने नगर के विकास कार्यों पर चर्चा की और कई परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 21 May 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
पुवायां के विकास को लेकर मुख्यमंत्री से मिले पालिका अध्यक्ष

पुवायां, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने विधायक चेतराम के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर नगर के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने नगर पालिका परिषद के विकास प्रस्तावों को शीघ्र मंजूरी देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने काले मठ मंदिर के सौंदर्यीकरण, पुवायां-शाहजहांपुर मार्ग पर बाईपास से नगर तक फोरलेन निर्माण, गोसदन व कान्हा गौशाला के विकास, बरौना जंगल में बच्चों के लिए स्टेडियम, वंदन योजना के तहत कार्य, सफाई व्यवस्था, नाले निर्माण और डोर टू डोर कूड़ा संग्रह जैसी कई परियोजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पालिका अध्यक्ष की मेहनत की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि शासन और प्रशासन स्तर पर विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने नपा अध्यक्ष को पिछले चुनावों में मिली जीत के लिए भी बधाई दी। संजय गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री का समर्थन मिलने से पुवायां में जनहित के विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।