तुर्की ही नहीं, चीन के माल का भी बहिष्कार करें व्यापारी: जिलाध्यक्ष
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में व्यापार मंडल की बैठक में जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ ने तुर्की और चीन के माल का बहिष्कार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चीन का माल देश को कमजोर कर रहा है और सरकार से आयात पर प्रतिबंध...

शाहजहांपुर, संवाददाता। व्यापार मंडल कोर ग्रुप की बैठक जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय कन्हैया होजरी पर आयोजित की गई। नगर महामंत्री अतुल गुप्ता ने बैठक का संचालन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ ने कहा कि तुर्की के साथ-साथ चीन के माल का भी व्यापारी समाज को तिरस्कार करना चाहिए। उनका कहना था कि चीन का माल देश की जड़ों को खोखला कर रहा है और चीन हमारे लिए कट्टर शत्रु है। उन्होंने सरकार से अपील की कि चीन से आयातित माल पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाएं, तभी चीन को सबक मिलेगा। संगठन बाजारों में व्यापारी समाज को इस मुद्दे पर जागरूक भी करेगा।
नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने जीएसटी में व्याप्त भ्रष्टाचार की बात उठाई और कहा कि अधिकतर व्यापारियों को बरेली रेफर किया जा रहा है, जहां मोटी रिश्वत लेकर काम होता है। वहीं, युवा जिला अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने ट्रैफिक व्यवस्था की समस्याओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस चालानों पर ध्यान देती है, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में लचर है। खासकर घंटाघर से माल खाना मोड़ तक दिन में गंभीर जाम होता है, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं। नगर महामंत्री अतुल गुप्ता ने कहा कि शहर में सीवर पाइप लाइनें जगह-जगह लीक हो रही हैं और सड़क खोदने के बाद मरम्मत ठीक से नहीं हो रही। बैठक में तय किया गया कि इन समस्याओं को लेकर क्रमबद्ध आंदोलन शीघ्र शुरू किया जाएगा। बैठक में प्रदेश मंत्री धर्मपाल रैना, जिला कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, नगर कोषाध्यक्ष सतनाम चावला, मंडल उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, मंडल मंत्री शकील अहमद खान, युवा जिला महामंत्री कमाल फहीम, युवा प्रदेश संगठन मंत्री अमित पांडे सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।