पूर्व बीजेपी अध्यक्ष के निधन पर शोक सभा
नूरसराय के दयानगर में पूर्व बीजेपी अध्यक्ष परमानंद प्रसाद की आकस्मिक मृत्यु पर शोक सभा आयोजित की गई। भाजपा नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया और दो मिनट का मौन रखा। राजेश पांडेय ने उनके समर्पण और पार्टी...

नूरसराय, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बाजार के दयानगर में पूर्व बीजेपी अध्यक्ष परमानंद प्रसाद की आकस्मिक मृत्यु पर शोक सभा हुई। भाजपा नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। राजेश पांडेय ने कहा कि परमानंद प्रसाद के अचानक चले जाने से पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है। वे पार्टी के लिए तन-मन-धन से समर्पित थे और सभी को एकजुट करने का प्रयास करते थे। स्थानीय लोगों ने भी उनके सामाजिक कार्यों को याद किया। मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, श्रवण कुमार गुप्ता, शंकर साव, रामकृष्ण कुमार, राजेश्वर प्रसाद, जीतेंद्र साव, आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।