Provincial Officials Administer Oath to Newly Formed Marwari Youth Forum in Farbisganj मारवाडी युवा मंच की संस्कृति शाखा का हुआ गठन, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsProvincial Officials Administer Oath to Newly Formed Marwari Youth Forum in Farbisganj

मारवाडी युवा मंच की संस्कृति शाखा का हुआ गठन

फारबिसगंज में तेरापंथ सभा भवन में मारवाड़ी युवा मंच की संस्कृति शाखा का गठन हुआ। प्रांतीय अधिकारियों ने नवगठित कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मनीषा माहेश्वरी को शाखा अध्यक्ष चुना गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 21 May 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
मारवाडी युवा मंच की संस्कृति शाखा का हुआ गठन

प्रांतीय अधिकारियों ने दिलाई पद व गोपनीयता की तेरापंथ सभा भवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह फारबिसगंज,एक संवाददाता। फारबिसगंज मारवाड़ी युवा मंच की संस्कृति शाखा के गठन किया गया एवं प्रांतीय अधिकारियों ने नवगठित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शहर के तेरापंथ भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शहर की विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारियों व सदस्यगण मौजूद थे। इस ऐतिहासिक समारोह में बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष युवा अश्विनी खटोड़, मंच पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा विकास खंडेलिया,फारबिसगंज शाखा अध्यक्ष युवा गौरव कुमार जैन, प्रांतीय संयुक्त मंत्री युवा अमित सुरेका, मंडल छह के उपाध्यक्ष युवा शरद कानोड़िया, सहायक मंत्री युवा कुशल लोढ़ा, प्रांतीय खेल कूद संयोजक सीए निशांत गोयल, संगठन विस्तार के फोरम समन्वयक युवा आदर्श गोयल, तथा प्रांतीय पर्यावरण संयोजिका युवा सोनम खटोड़ भी उपस्थित थे।

संस्कृति शाखा के नवगठित कार्यकारिणी एवं सदस्यों को मंडल-छह के उपाध्यक्ष युवा शरद कानोड़िया द्वारा शपथ दिलाई गई। उनके ओजस्वी शब्दों ने सभी सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार किया। नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा समारोह के दौरान की गई। जिसमें मनीषा माहेश्वरी को सर्वसम्मति से शाखा अध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध चुना गया। वही उपाध्यक्ष पद पर स्वर्णिमा गौतम एवं अंजलि मूंदड़ा,मंत्री पद पर मुस्कान गौतम, सह-मंत्री पद पर सुरभि जैन एवं कोषाध्यक्ष के पद पर कोमल अग्रवाल का चयन किया गया। जबकि सदस्यों में सीएस रोजी जैन,मोनिका बैद, स्नेहा गोलछा, मीनाक्षी डालमिया,ऋषिका मारू, स्वर्णिमा गौतम,हर्षा गौतम,सीए प्रीति अग्रवाल, शेल्ली अग्रवाल,पूजा अग्रवाल, अंकिता गोयल, आयुषी जैन,प्रिया अग्रवाल तथा सीए नेहा अग्रवाल को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के समापन पर अश्विनी खटोड़ ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में मंच की भूमिका को रेखांकित करते हुए नई शाखा को समाजसेवा की दिशा में अग्रसर होने का संदेश दिया। शाखा अध्यक्ष मनीषा माहेश्वरी ने अपने वक्तव्य में कहा की यह मंच केवल आयोजन नहीं करेगा, बल्कि समाज के हर वर्ग के उत्थान की दिशा में कार्य करेगा। जिसमें शिक्षा,स्वास्थ्य,संस्कार और संस्कृति हमारे चार स्तंभ होंगे। इस अवसर पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के फारबिसगंज शाखा अध्यक्ष बच्चराज राखेचा, मुलचंद गोलछा,बिनोद सरावगी,निर्मल सेठिया,महेंद्र बैद,मोतीलाल शर्मा, सुरेश राठी,आज़ादशत्रु अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल,बंटी राखेचा, पवन सोमानी,पप्पू लड्ढा, घनश्याम अग्रवाल,पवन अग्रवाल,संजय चैनवाला,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा अनीता अग्रवाल, सचिव अंजू गोयल, निर्मला माहेश्वरी,कौशल सोमानी, प्रीति अग्रवाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।