Saraswati Vidya Mandir Hosts Parent Meeting and Honors High Achievers in CBSE Exams प्रतिभा सम्मान समारोह सह अभिभावक गोष्ठी आयोजित, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSaraswati Vidya Mandir Hosts Parent Meeting and Honors High Achievers in CBSE Exams

प्रतिभा सम्मान समारोह सह अभिभावक गोष्ठी आयोजित

सीतामढ़ी के सरस्वती विद्या मंदिर में अभिभावकों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन, रंगमंचीय कार्यक्रम और विभिन्न गतिविधियों पर ध्यान दिया गया। कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 80% से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 21 May 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
प्रतिभा सम्मान समारोह सह अभिभावक गोष्ठी आयोजित

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, रिंग बांध में शिशु वाटिका एवं कक्षा प्रथम से तृतीय तक के भैया-बहनों के अभिभावकों की गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित गोष्ठी की अध्यक्षा कमला गुप्ता, लोक शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, स्थानीय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव, राम नरेश ठाकुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह अभय गर्ग, कोषाध्यक्ष, अमरेंद्र सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अनोज कुमार अकेला एवं अन्य उपस्थित अतिथियों के द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिशु वाटिका के छोटे-छोटे भैया- बहनों के द्वारा रंगमंचीय कार्यक्रम, धनुष यज्ञ, पुष्प वाटिका एवं राम दरबार प्रस्तुत किया गया।

प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारा फोकस क्रियाकलाप आधारित शिक्षण एवं सीखने पर विशेष रूप से है। शिशु वाटिका सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। प्रदेश सचिव ने कहां कि शिशु वाटिका में विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा उसके शारीरिक, मानसिक, भौतिक विकास की ओर ध्यान दिया जाता है। 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र सम्मानित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं वैसे छात्रों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया ।अभिभावकों को शाल ओढ़ाकर छात्रों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर केनरा बैंक सीतामढ़ी के सीनियर बैंक मैनेजर संतोष कुमार एवं इन्वेस्टमेंट मैनेजर मनोज सिंह भी उपस्थित थे ।उन्होंने विद्यालय परिवार को वॉटर प्यूरीफायर देने की भी घोषणा किये। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह अपने पिताजी के नाम पर विद्यालय को एक लाख रूपए दान स्वरूप पुरस्कार मद में प्रदान करने की घोषणा की। मंच संचालन आचार्य केशव, मीडिया प्रमुख प्रियेश द्वारा छायांकन का कार्य संपन्न हुआ रामनरेश ठाकुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।