UP Board Honors Top Performing Students at Tyagi Inter College त्यागी इंटर कॉलेज ने मेधावियों को नवाजा, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsUP Board Honors Top Performing Students at Tyagi Inter College

त्यागी इंटर कॉलेज ने मेधावियों को नवाजा

Gangapar News - त्यागी इंटर कॉलेज इस्माइलपुर में यूपी बोर्ड के मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इंटरमीडिएट परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सात विद्यार्थियों को मेडल और प्रेरक साहित्य से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 20 May 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
त्यागी इंटर कॉलेज ने मेधावियों को नवाजा

सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। त्यागी इंटर कॉलेज इस्माइलपुर में मंगलवार को यूपी बोर्ड के मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में इंटरमीडिएट परीक्षा में साइंस और कला वर्ग में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सात विद्यार्थियों को मेडल और प्रेरक साहित्य से नवाजा गया। प्रबंधक हरि मंगल सिंह ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहकर तमाम अभावों के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन करना एक बड़ी चुनौती है। लेकिन इन बच्चों ने कड़ी मेहनत करके उस चुनौती को स्वीकार किया और अपना स्थान बनाया। इस उपलब्धि से छात्रों के साथ-साथ क्षेत्र और समाज भी गौरवान्वित हुआ है।

अपने इन छात्रों पर विद्यालय परिवार को गर्व है। प्रधानाचार्य मिथलेश कुमार शुक्ल ने कहा कि छात्र जीवन में आगे कठिन संघर्ष है। इसके लिए आपको पहले से ही लक्ष्य निर्धारित करके तैयारी करनी होगी। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुधाकर यादव ने कहा कि शिक्षा के साथ शिष्टता भी आवश्यक है तभी जीवन में मिलने वाली सफलता स्थायी होगी। शिक्षक रुपचंद गौतम,मीरा, अरुण पांडेय, रामआसरे वर्मा आदि ने भी अपने संबोधन से विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए मार्ग दर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी और सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।