Villagers Repair Dilapidated Road in Kochadega Led by Local Leader Shishir Toppo ग्रामीणों ने श्रमदान कर जर्जर सड़क को किया दुरुस्‍त, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsVillagers Repair Dilapidated Road in Kochadega Led by Local Leader Shishir Toppo

ग्रामीणों ने श्रमदान कर जर्जर सड़क को किया दुरुस्‍त

कोचेडेगा पंचायत के चरका पत्‍थर जाने वाली जर्जर सड़क को ग्रामीणों ने श्रमदान कर दुरुस्‍त किया। मुखिया शिशिर टोप्‍पो ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क का मरम्‍मत किया। उन्होंने बताया कि प्रशासन को कई बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 20 May 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने श्रमदान कर जर्जर सड़क को किया दुरुस्‍त

सिमडेगा, प्रतिनिधि। कोचेडेगा पंचायत के चरका पत्थर जाने वाली जर्जर सड़क को ग्रामीणों ने श्रमदान कर दुरुस्त किया। इस मौके पर मुखिया शिशिर टोप्पो भी उपस्थित थे। मुखिया सह भारत आदिवासी पार्टी के प्रदेश महासचिव शिशिर टोप्पो ने भी ग्रामीणों के साथ कुदाल उठाया। साथ ही सड़क का मरम्मत कर चलने लायक बनाया। मुखिया ने बताया कि कई बार अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर सड़क को मरम्मत करवाने की मांग की गई है। लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की गई। जबकि सड़क काफी जर्जर हो गया है। इस कारण इस सड़क से आवागमण करना काफी परेशानी हो रही है।

इसी को देखते हुए ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क बनाने का निर्णय लिया। मौके पर बीएपी पार्टी जिलाध्यक्ष अमृत चिराग तिर्की, सीताराम प्रधान, जॉन कुलदीप डुंगडुंग, शंकर प्रधान, राजेश लोहारा, थॉमस टोप्पो, ख्रिस्तोफर टोप्पो आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।