दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, बहन से दोस्ती का विरोध करने पर युवक की चाकू मारकर हत्या
पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में 27 साल के एक युवक की तीन लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर और चाकू मार कर हत्या कर दी। क्या थी वारदात की वजह जानें...

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में 27 साल के एक युवक की तीन लोगों के एक ग्रुप ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। हमले के दौरान आरोपियों की ओर से पीड़ित पर चाकू से भी हमला किया गया। पीड़ित युवक ने आरोपियों में से एक शख्स के साथ अपनी बहन के बीच संबंधों पर आपत्ति जताई थी। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान अनमोल उर्फ हन्नी (23), प्रीतपाल (25) और पीयूष उर्फ पन्नू (23) के रूप में हुई है।
मृतक की पहचान इश्मीत सिंह के रूप में हुई है। हमले में बुरी तरह जख्मी इश्मीत को 19 मई को उसके पिता बेहोशी की हालत में दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल लेकर आए थे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह घटना इश्मीत सिंह और मुख्य आरोपी अनमोल उर्फ हन्नी के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद के कारण हुई।
अनमोल का इश्मीत की बहन के साथ संबंधों को लेकर विवाद चल रहा था। इश्मीत के परिवार ने कथित तौर पर इस रिश्ते का विरोध किया था। इश्मीत के परिजनों अनमोल को संबंध तोड़ने की चेतावनी दी थी। इश्मीत ने अनमोल उर्फ हन्नी को कई बार समझाया भी था। इसके कारण कथित तौर पर दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ गई थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 19 मई की शाम को इश्मीत घर लौटा और उसने अनमोल और उसके दो साथियों - प्रीतपाल और पीयूष को अपने घर के पास खड़े पाया था। इसके बाद उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया। यह झगड़ा मारपीट में बदल गया। आरोपियों ने कथित तौर पर इश्मीत को दबोच लिया और उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों ने इश्मीत के बाएं पैर पर चाकू से वार किया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।