Surge in Patients with Cough Cold and Fever Due to Extreme Heat in Manda Region अस्पतालों में भीड़, उल्टी-दस्त के बढ़े मरीज, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSurge in Patients with Cough Cold and Fever Due to Extreme Heat in Manda Region

अस्पतालों में भीड़, उल्टी-दस्त के बढ़े मरीज

Gangapar News - मांडा क्षेत्र में भीषण गर्मी के कारण सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रतिदिन सीएचसी में 200 से 250 मरीज आते हैं, जिनमें वायरल बुखार और अन्य रोग शामिल हैं। सीएचसी अधीक्षक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 20 May 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
अस्पतालों में भीड़, उल्टी-दस्त के बढ़े मरीज

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। भीषण गर्मी और तपन के चलते मांडा क्षेत्र में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की भरमार है। उल्टी, दस्त के मरीज भी अब विभिन्न गांवों से निकलने लगे हैं। सीएचसी सहित प्राइवेट अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मांडा सीएचसी में इन दिनों प्रतिदिन ओपीडी में दो से ढाई सौ औसत मरीज देखे जा रहे हैं। इनमें अधिकतर मरीज वायरल बुखार और सर्दी, खांसी से संबंधित होते हैं। कुछ मरीज उल्टी, दस्त और चर्म रोग के भी सीएचसी पहुंच रहे हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने लोगों से अपील की है कि तकलीफ शुरू होते ही सीएचसी से संपर्क कर योग्य डाक्टरों और निशुल्क दवा व जांच का लाभ उठाएं।

सीएचसी के अलावा क्षेत्र के मांडा खास, महुआरी खुर्द, भारतगंज, मांडा रोड, चिलबिला, हाटा, दोहथा, सुरवांदलापुर, दिघिया, बामपुर, कुखुड़ी, धरांवनारा आदि गांवों के प्राइवेट अस्पतालों में भी ऐसे मरीजों की भरमार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।