परीक्षा के लिए कुलपति से मिला प्रतिनिधिमंडल
आरा के जगजीवन कॉलेज में पीजी सेमेस्टर चार के विद्यार्थी परीक्षा जल्द कराने की मांग लेकर कुलपति से मिले। विद्यार्थियों ने शिक्षक बहाली और प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द परीक्षा सम्पन्न...

आरा। शहर के जगजीवन कॉलेज में कुलपति के पहुंचने की सूचना पाकर बड़ी संख्या में पीजी सेमेस्टर चार सत्र 2023- 25 के विद्यार्थी परीक्षा जल्द कराने की मांग को लेकर पहुंचे। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यार्थियों ने कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी से मुलाकात की। इस दौरान आगामी शिक्षक बहाली और प्रतियोगी परीक्षा को लेकर सेमेस्टर चार की परीक्षा जल्द लेने की मांग की। छात्रों ने कुलपति के समक्ष अपनी चिंताएं, आगामी प्रतियोगी परीक्षा (एस टेट) एवं भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए परीक्षा शीघ्र सम्पन्न कराने का आग्रह किया। कुलपति ने कहा कि नियम के अनुसार ही परीक्षा होगी।
आश्वासन दिया कि वे इस विषय पर संबंधित तकनीकी अड़चनों का अध्ययन करेंगे और संबंधित विभागों से परामर्श लेंगे। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे तीन दिन बाद पुनः मुलाकात करें, ताकि उस समय तक आवश्यक पहलुओं पर स्पष्टता प्राप्त की जा सके और अगली कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। कुलपति की बातों को सुनने के बाद संतुष्ट और आशावादी होकर विद्यार्थी अपने-अपने घरों को लौट गए। बता दें कि उक्त सत्र के सेमेस्टर थर्ड का रिजल्ट जारी हुआ है। अब विद्यार्थी सेमेस्टर चार की परीक्षा जल्द लेने की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि जल्द परीक्षा लेकर रिजल्ट घोषित होने से बिहार सरकार की आगामी बहाली में वे शामिल हो सकते है। इनमें वैसे विद्यार्थी अधिक हैं, जो बीएड भी किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।