Sumitranandan Pant Jayanti Poets Gather for Celebration in Haldwani सुमित्रानंदन पंत की जयंती पर गूंजीं कविताएं, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsSumitranandan Pant Jayanti Poets Gather for Celebration in Haldwani

सुमित्रानंदन पंत की जयंती पर गूंजीं कविताएं

हल्द्वानी में अरुणोदय संस्था ने सुमित्रानंदन पंत की जयंती पर कवि सम्मेलन और विचार गोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि प्रो. पीसी बाराकोटी रहे। इस अवसर पर कई कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 20 May 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
सुमित्रानंदन पंत की जयंती पर गूंजीं कविताएं

हल्द्वानी, संवाददाता। प्रकृति के सुकुमार कवि सुमित्रानंदन पंत की जयंती के उपलक्ष्य में अरुणोदय संस्था ने सोमवार को नवाबी रोड स्थित धर्मशाला में कवि सम्मेलन व विचार गोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. पीसी बाराकोटी रहे, जबकि अध्यक्षता डॉ. पुष्पलता जोशी ‘पुष्पांजलि ने की। डॉ. उमाशंकर साहिल, डॉ. केपी. सिंह अशोक अंजान, विवेक बादल, मनीष पंत ने शुभारंभ किया। संचालन कर रहे बिपिन चंद्र पांडे ने उत्तराखंड की महिमा गाते हुए कहा, मेरे उत्तराखंड में चमन ही चमन है, देवभूमि है इस धरा को नमन है। डॉ. पुष्पांजलि ने पंत को प्रकृति का ब्रह्मकमल कहा। डॉ. उमाशंकर साहिल, केपी सिंह, प्रो. बाराकोटी, अशोक अवस्थी अंजान, मनीष पंत, बादल बाजपुरी, जीवन जोशी विनायक और डॉ. दीपा कांडपाल ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं।

कर्नल आरपी. सिंह, कैप्टन कैलाश, नवीन चंद्र तिवारी, बीबी जोशी, जीवन सिंह रावत, लतेश मोहन, कैलाश तिवारी, नारायण दत्त जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।