बोले काशी असर - 2.37 करोड़ से मांडवी तालाब के पास कॉलोनियों का होगा विकास
Varanasi News - वाराणसी में महापौर अशोक कुमार तिवारी ने मांडवी तालाब के आसपास की कॉलोनियों में सीवरलाइन और नलकूप विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस परियोजना पर 2 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत आएगी। निर्माण कार्य चार से...
वाराणसी। संवाद मांडवी तालाब के आसपास की कॉलोनियों में सीवरलाइन और नलकूप से जुड़े विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। शनिवार को मंडुवाडीह में महापौर अशोक कुमार तिवारी ने दो करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से शिलान्यास किया। चार से पांच दिनों में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं, महापौर ने 20 जून तक ट्यूबवेल और 20 जुलाई तक सीवरलाइन बिछाने का निर्देश दिया है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में 22 दिसंबर को ‘मांडवी तालाब के लिए बंद कर दी गई सीवर लाइन शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। मंडुवाडीह के पार्षद राजेश कन्नौजिया ने कहा कि मंडुवाडीह से डिहवा, यशोदा नगर से मंडुवाडीह थाने तक सीवरलाइन बिछाई जाएगी।
ट्यूबवेल से लोगों को साफ पानी मिलेगा। इससे मानिकपुर, केशव नगर, यशोदा नगर, सरकारीपुरा में बड़ी आबादी को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि महापौर ने इन समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराया। ‘हिन्दुस्तान अखबार ने बोले काशी के मंच पर इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सिद्धार्थ मौर्या, पार्षद विवेक कुशवाहा, श्याम आसरे मौर्या, पुन्नूलाल बिंद, प्रभात सिंह, प्रदीप प्रजापति, शक्ति जायसवाल, हेमंत राय, नीलमणि पटेल, अंकित जायसवाल, सिद्धार्थ कुशवाहा, बृजेश राजभर, अशोक मौर्य, रोहित गुप्ता, त्रिलोकी नाथ गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।