राजरूपपुर में बम के धमाके से मची सनसनी
Prayagraj News - प्रयागराज के राजरूपपुर में सोमवार रात दो पक्षों के बीच झगड़े के दौरान बम धमाका हुआ। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर आए, लेकिन हमलावर भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की है...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। राजरूपपुर में सोमवार देर रात दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान बम के धमाके से सनसनी फैल गई। बम की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि तब तक हमलावर फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार देर रात एक दर्जन से अधिक युवकों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। बीच सड़क पर मारपीट के बीच एक पक्ष की ओर से बम चलाया गया।
लोगों की सूचना पर जब तक धूमनगंज पुलिस पहुंचती, तब तक मारपीट व बम फेंकने वाले सभी युवक फरार हो चुके थे। थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि घटनास्थल के समीप एक अधिवक्ता के मकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ युवकों की पहचान की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।