गर्भवती के पेट पर मारी लात, ननद से की छेड़छाड़
Lucknow News - लखनऊ में चिनहट कोतवाली में गर्भवती महिला की पिटाई की गई। आरोपितों ने ननद के साथ भी छेड़छाड़ की। घटना 18 मई की रात हुई, जब महिला के परिवार वाले शादी के लिए समारोह में थे। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत...

लखनऊ, संवाददाता। चिनहट कोतवाली में दबंगों ने गर्भवती महिला की पिटाई कर पेट पर लात मार दी। दर्द से कराह रही भाभी को बचाने आई ननद के साथ आरोपितों ने छेड़छाड़ की। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया। उधर, चिनहट के छोहरिया माता मंदिर के पास महिला के साथ मारपीट की गई। गाजियाबाद निवासी महिला के देवर की शादी 22 मई को है। मेहंदी व अन्य रस्मों के लिए परिवार वाले उत्सव मैरिज हॉल में रुके थे। 18 मई की रात उमेश, दिनेश, राकेश और संजय नशे में धुत होकर गाली देने लगे। महिला के विरोध करने पर आरोपितों ने उसे बुरी तरह से पीटा और पेट पर लात मार दी।
वीड़िता आठ माह के गर्भ से है। असहनीय दर्द होने पर वह मदद के लिए चिल्लाने लगी। हल्ला होने पर महिला को बचाने के लिए ननद दौड़ी। जिसके साथ आरोपितों ने रेप करने की धमकी दी। वहीं, छोहरिया माता मंदिर निवासी महिला को पानी भरने के विवाद में बुरी तरह से पीटा। इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि दोनों ही घटनाओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।