निधन पर प्रॉक्टर ने जताया शोक
आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अतिथि भवन में डीके मेमोरियल कॉलेज, डुमरी के प्रधानाचार्य कपिल मुनि शर्मा के असामयिक निधन पर शोक संवेदना की गई।

आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अतिथि भवन में डीके मेमोरियल कॉलेज, डुमरी के प्रधानाचार्य कपिल मुनि शर्मा के असामयिक निधन पर शोक संवेदना की गई। शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए शोक संवेदना प्रकट करते हुए विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो लालबाबू सिंह ने कहा कि प्रधानाचार्य हमारे बहुत नजदीकी सहपाठी रहे थे। जब भी विश्वविद्यालय आते जरूर मित्र के रूप में मिलते थे। अचानक उनकी हादसे की खबर सुनकर मन दु:खी है। मन बड़ा दुःखी है। इस हादसे में जख्मी एमवी कॉलेज के प्राचार्य सहित अन्य को ईश्वर जल्द स्वस्थ करें। इस दौरान सीनेटर संतोष तिवारी, सुमित्रा महिला महाविद्यालय के डॉ कुमार मंगलम पाण्डेय, प्रो लतिका वर्मा, प्रो दीपक वर्धन पांडेय, यशसवंत सिंह, प्रो उमेश कुमार, धर्मराज सहित अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।